- Home
- Business
- Money News
- 7th Pay Commission Latest News : कर्मचारियों को मिलने जा रहा डबल फायदा, दशहरे के पहले भर जाएगी जेब
7th Pay Commission Latest News : कर्मचारियों को मिलने जा रहा डबल फायदा, दशहरे के पहले भर जाएगी जेब
- FB
- TW
- Linkdin
DA के साथ HRA भी बढ़ा
महंगाई भत्ता 25 फीसदी ज्यादा हो जाने के बाद नियमानुसार HRA भी बढ़ जाता है। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस को बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया है। केंद्र सरकार के संबंधित विभाग ने 7 जुलाई 2017 को एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जब डीए 25 फीसदी से ज्यादा हो जाएगा, तो हाउस HRA को रिवाइज किया जाएगा। 1 जुलाई से डीए बढ़कर 28 प्रतिशत हो चुका है, इसलिए नियमानुसार HRA को भी रिवाइज किया जा रहा है।
क्या है शहरों की X, Y, Z कैटेगरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर महीने के वेतन के साथ संशोधित एचआरए का पेमेंट किया जाएगा। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उन शहरों की श्रेणियों के अनुसार एचआरए बढ़ोतरी मिलती है, जिनमें वे रहते हैं। ‘X’ श्रेणी के शहरों में रहने वालों के लिए यह बढ़ोतरी 27 प्रतिशत होगी। ‘Y’ श्रेणी के शहरों में रहने वालों के लिए यह बढ़ोतरी 18 प्रतिशत और ‘Z’ श्रेणी के शहरों में रहने वालों के लिए यह बढ़ोतरी 9 प्रतिशत होगी।
शहर की जनसंख्या के आधार पर तय होती है कैटेगिरी
किसी शहर की आबादी 5 लाख से कम है तो वह Z कैटेगरी में आता है। 5 लाख से अधिक और 50 लाख से कम होने पर Y कैटेगरी में आता है। जिस शहर की आबादी 50 लाख से ज्यादा होती है, वह X कैटेगरी में आते हैं।
पेंशन में भी होगा इजाफा
केंद्रीय कर्मचारियों की मिनीमम बेसिक सैलरी 18,000 रु होती है। इस 18,000 की बेसिक सैलरी पर अब 28 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 5040 रुपये हर महीने मिलने लगा है, जो पहले 17 फीसदी से मिलने वाले मंहगाई भत्ते से (5040-3060=1980) 1980 रुपये अधिक है। वहीं इसी हिसाब से पेंशनर्स की पेंशन भी तय होगी।
एचआरए बढ़ने से सैलरी में होगा बड़ा इजाफा
केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम DA बढ़ोतरी 5040 रुपये होगी और न्यूनतम HRA बढ़ोतरी हर महीने 1800 रुपये होगा। यानी सितंबर में आने वाली सैलरी में (5040+1800) 6840 रुपये की बढ़ोतरी होगी।