- Home
- Business
- Money News
- अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस, पांच साल की उम्र में देखा था स्पेस में जाने का सपना
अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस, पांच साल की उम्र में देखा था स्पेस में जाने का सपना
- FB
- TW
- Linkdin
अपोलो-11 एनवर्सरी
20 जुलाई को अपोलो-11 के चांद पर पहुंचने की 52वीं एनवर्सरी है। ब्लू ओरिजिन ने घोषणा की कि जेफ बेजोस और उनके भाई मार्क 20 जुलाई को न्यू शेपर्ड की पहली मानव उड़ान पर शामिल होंगे।
इंस्टाग्राम पर किया शेयर
जेफ बेजोस ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा- 'धरती को अंतरिक्ष से देखना, आपको बदल देता है, इस ग्रह से आपके रिश्ते को बदल देता है। मैं इस उड़ान में सवार होना चाहता हूं क्योंकि यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा से ही अपने जीवन में करना चाहता था। यह एक रोमांच है और बेहद अहम है।
पांच साल की उम्र से देख रहे सपना
5 जुलाई को अमेजन के सीईओ का पद छोड़ने का ऐलान कर चुके जेफ बेजोस ने कहा था कि जब मैं पांच साल का था तब मैंने अंतरिक्ष की यात्रा करने का सपना देखा था। अब 20 जुलाई को मैं अपने भाई के साथ यह यात्रा पूरी करूंगा। मेरे सबसे अच्छे मित्र के साथ सबसे बड़ा रोमांच।
लगाई गई थी बोली
न्यू शेफर्ड यान में सीट के लिए नीलामी की बोली लगाई गई थी। विजेता बोली की कीमत करीब 28 लाख डॉलर रही जिसमें 143 देशों के 6,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। इस नीलामी की बोली से प्राप्त होने वाली राशि को ब्लू ओरिजिन फाउंडेशन को दान किया जाएगा। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस 5 जुलाई 2021 को सीईओ का पद छोड़ देंगे। 27 साल पहले ही 5 जुलाई को बेजोस ने कंपनी की शुरुआत की थी और इसी दिन वे इसके पद से हट रहे हैं। जेफ बेजोस ने अमेजन की शुरुआत इंटरनेट पर किताबें बेचने के साथ की थी।
स्पेस-टूरिज्म कंपनी है ब्लू ऑरिजिन
ब्लू ऑरिजिन हाई-प्रोफाइल स्पेस-टूरिज्म कंपनी है। इसके प्रमोटरों में कई बड़े लोग शामिल हैं। कंपनी भी भुगतान करने वाले ग्राहकों को स्पेस ले जाने की योजना बना रही हैं।
एलन मस्क की भी कंपनी
एलन मस्क की स्पेसएक्स क्रू अंतरिक्ष यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ले जाती है। हाल ही में एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स दुनिया में पहली बार 4 लोगों को अंतरिक्ष में भेजा है।