- Home
- Business
- Money News
- PHOTOS : बेहद सिंपल लाइफस्टाइल है आनंद महिन्द्रा की, इन कारों का इस्तेमाल करना करते हैं पसंद
PHOTOS : बेहद सिंपल लाइफस्टाइल है आनंद महिन्द्रा की, इन कारों का इस्तेमाल करना करते हैं पसंद
| Published : Jan 05 2021, 01:27 PM IST
PHOTOS : बेहद सिंपल लाइफस्टाइल है आनंद महिन्द्रा की, इन कारों का इस्तेमाल करना करते हैं पसंद
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
आनंद महिंद्रा की लाइफस्टाइल बेहद सिंपल है। वे दूसरे उद्योगपतियों की तरह ज्यादा तड़क-भड़क वाली जिंदगी नहीं जीते हैं। उनका ज्यादातर समय बिजनेस से जुड़े कामों के मैनेजमेंट में बीतता है। बाकी बचे वक्त में वे या तो दुनिया की बेहतरीन क्लासिक फिल्में देखते हैं या किताबें पढ़ते हैं।
28
आनंद महिन्द्रा ने एक पत्रकार अनुराधा से शादी की। अनुराधा ने दो मैगजीन 'मेन्स वर्ल्ड' और 'रोलिंग स्टोन इंडिया' की एडिटर-इन-चीफ रहीं। इन दोनों ने अमेरिका के बोस्टन में एक साथ पढ़ाई की थी। इनकी दो बेटियां हैं।
38
आनंद महिन्द्र की अनुराधा से मुलाकात मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई थी। उनके बीच दोस्ती हो गई। आगे चल कर ऐसा संयोग हुआ कि दोनों ने एक साथ ही पढ़ाई की। आनंद महिन्द्रा समय मिलने पर अपनी पत्नी के साथ वक्त गुजारना पसंद करते हैं। दोनों के बीच काफी मजबूत बॉन्डिंग है।
48
आनंद महिन्द्रा को अपनी कंपनी की कारें ही सबसे ज्यादा पसंद हैं। ऐसे उनके पास इतनी दौलत है कि वे चाहें तो दुनिया की महंगी से महंगी कारें भी रख सकते हैं, लेकिन उनका मानना है कि जब वे अपनी कंपनी की कारों का इस्तेमाल करेंगे, तो कस्टमर्स का उन पर भरोसा बढ़ेगा।
58
आनंद महिन्दा टीयूवी 300 कार का इस्तेमाल अभी भी करते हैं। इसका इस्तेमाल उन्होंने साल 2015 में करना शुरू किया था। आनंद महिन्द्रा ने इस कार को आर्मर लुक में कस्टमाइज करवाया है। इसके पहियों, बोनट और लाइट में काफी बदलाव किया गया है। इस कार के चारों तरफ प्लास्टिक की क्लैडिंग की गई है। यह कार बेहद शानदार दिखती है।
68
आनंद महिन्द्रा टीयूवी 300 प्लस कार का भी इस्तेमाल करते हैं। इस कार के आने की घोषणा आनंद महिन्द्रा ने ट्विटर पर की थी। इस कार को आनंद महिन्द्रा ने खास ग्रे कलर में पेंट करवाया है। यह कार उन्हें काफी पसंद है। इसे वे ग्रे घोस्ट भी कहते हैं। अपने खास पेंट की वजह से यह कार बिल्कुल अलग दिखाई पड़ती है।
78
आनंद महिन्द्रा अपनी कंपनी की कार स्कॉर्पियो का भी इस्तेमाल करते हैं। वे इसके पुराने वर्जन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। स्कॉर्पियो महिन्द्रा की बेहद पॉपुलर गाड़ी है। यह ऑफ रोड कारों को पसंद करने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह कार अपनी मजबूती और स्पेस के लिए भी जानी जाती है।
88
आनंद महिन्द्रा अल्टुरस जी4 कार का भी इस्तेमाल करते हैं। यह महिन्द्रा की सबसे महंगी कारों में से एक है। जब उन्हें इस कार की डिलिवरी मिली थी, तब आनंद महिन्द्रा ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से इसका नाम रखने के लिए सुझाव मांगे थे। उन्होंने नाम सुझाने वाले को इस कार का एक डाईकास्ट मॉडल उपहार में देने की भी घोषणा की थी। बाद में उन्होंने इस कार का नाम 'बाज' रखा।