- Home
- Business
- Money News
- कभी अपनी जेठानी से बेहद खूबसूरत थी अनिल अंबानी की वाइफ, आज जीती हैं ऐसी जिंदगी
कभी अपनी जेठानी से बेहद खूबसूरत थी अनिल अंबानी की वाइफ, आज जीती हैं ऐसी जिंदगी
बिजनेस डेस्क : अंबानी परिवार के छोटे बेटे और बिजनेसमैन अनिल अंबानी 4 जून को अपना 62वां जन्मदिन (Anil Ambani Birthday) मना रहे हैं। अंबानी परिवार हमेशा ही अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। लेकिन इस परिवार की दोनों बहुएं एक-दूसरे से काफी अलग है। फिल्मी हस्ती होने के बाद भी जहां टीना अंबानी (Tina Ambani) अब लाइमलाइट से दूर रहती हैं। तो वहीं, नीता अंबानी (Nita Ambani) ग्लैमर की दुनिया का चमकता सितारा हैं। लेकिन एक समय था, जब टीना की खूबसूरती और उनकी अदाओं के चर्चे पूरे बॉलीवुड में होते थे, फिर ऐसा क्या हुआ कि, टीना अंबानी ने लाइमलाइट से दूर रहने का फैसला किया।

62 के हुए अनिल अंबानी
4 जून 1959 में मुंबई में जन्में धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन हैं। जिसकी स्थापना 2006 में की गई थी। एक समय था, जब अनिल दुनिया के अमीरों में छठे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 1991 में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी की।
टॉप एक्ट्रेस रही हैं टीना अंबानी
11 फरवरी 1957 को जन्मीं टीना मुनीम अपने वक्त की बेहद सुंदर हीरोइन थीं। बॉलीवुड के ज्यादातर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्मों में लेना पसंद करते थे। उन्होंने देव आनंद के साथ 'देस-परदेस' में काम करने के बाद कई हिट फिल्मों में बतौर हीरोइन काम किया।
टीना ने शादी के बाद छोड़ा फिल्मी करियर
टीना अंबानी ने जल्दी ही बॉलीवुड को छोड़ दिया। 1978 में टीना ने फिल्मी जगत में अपना कदम रखा और सिर्फ 30-35 फिल्मों में काम किया। लेकिन जब तक वे एक्टिंग की फील्ड में रहीं, उन्होंने एक से बढ़ कर एक शानदार फिल्में की। शादी के बाद उन्होंने अपना घर और बच्चे संभालने का फैसला किया।
स्कूल में पढ़ाती थीं नीता अंबानी
एक तरफ टीना बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा थीं, तो वहीं नीता शादी से पहले ग्लैमर से कोसों दूर थी। वह एक स्कूल में बतौर टीचर काम करती थीं। उन्हें महीने में सिर्फ 800 रुपये सैलरी मिलती थी।
भरतनाट्यम डांसर थीं नीता
नीता की डांस और म्यूजिक में खासी दिलचस्पी थी। वह भरतनाट्यम डांसर भी रही हैं। एक बार जब नीता बिरला मातोश्री में कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्मेंस दे रही थी, तो इस प्रोग्राम में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन भी पहुंचे थे। उन्हें नीता और उनका डांस काफी अच्छा लगा और मन-ही-मन उन्होंने बेटे मुकेश के लिए उन्हें पसंद कर लिया था। इसके बाद 1985 में मुकेश अंबानी और नीता की शादी हुई।
शादी के बाद बदली टीना-नीता की जिंदगी
शादी के बाद अंबानी परिवार की दोनों बहुओं की लाइफस्टाइल काफी बदल गई। जहां शादी के बाद टीना ग्लैमर लाइफ से दूर हो गई, तो वहीं टीना ने ना केवल अपना फैशन सेंस और लाइफस्टाइल को बदला बल्कि उन्होंने अंबानी परिवार के बिजनेस को भी बखूबी संभाला और 2010 में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बन गई।
बच्चों भी रहते हैं ग्लैमर से दूर
दोनों बहुओं के बच्चों की भी बात करें तो, नीता अंबानी के बच्चे काफी फेमस है जबकि, टीना के दोनों बच्चों को कम लोग ही जानते हैं। नीता अंबानी के तीन बच्चों अनंत अंबानी, ईशा अंबानी और आकाश अंबानी हैं। वहीं, टीना के बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News