- Home
- Business
- Money News
- टीना को काली साड़ी में देख दीवाने हो गए थे अनिल अंबानी, एक्ट्रेस ने रिजेक्ट का दिया था प्रपोजल
टीना को काली साड़ी में देख दीवाने हो गए थे अनिल अंबानी, एक्ट्रेस ने रिजेक्ट का दिया था प्रपोजल
- FB
- TW
- Linkdin
टीना मुनीम ने महज 21 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने 1978 में फिल्म 'देश- परदेश' के साथ अपने करियर की शुरुआत की। टीना उस सदी की सुपरस्टार हिरोइन हुआ करती थी। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए थे। टीना ने 'लूटमार', 'मनपसंद', 'रॉकी', 'सौतन', 'कर्ज' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
उस वक्त मशहूर बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी के बेटे अनिल अंबानी अपने पिता के साथ उनके काम में हाथ बटाते थे। इस दौरान वह बॉलीवुड की कई पार्टीज में भी शामिल होते थे।
अनिल अंबानी ने टीना को एक शादी में देखा था। अनिल अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि टीना शादी में काले रंग साड़ी पहनकर आईं थी वही देखकर वो आकर्षित हो गए। इस दौरान दोनों की बात तो नहीं हुई पर अनिल के दिमाग में वह बस गई थी।
कुछ समय बाद अमेरिका के फिलाडेल्फिया में इन दोनों की दोबारा मुलाकात हुई। एक फ्रेंड के जरिए टीना और अनिल अंबानी मिले। तब अनिल ने टीना से कहीं घूमने चलने को कहा। उस वक्त टीना एक बड़ी स्टार थीं, उनके पास इस तरह के कई ऑफर आते रहते थे। ऐसे में उन्होंने उनका यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।
टीना अनिल अंबानी से नहीं मिलना चाहती थी पर किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। साल 1986 में टीना मुनीम की एक भतीजी ने उनकी मुलाकात फिर से अनिल अंबानी से करवाई। इस दौरान टीना अनिल अंबानी की सादगी से काफी इम्प्रेस हुईं। फिर टीना मुनीम और अनिल अंबानी में अफेयर शुरू हो गया।
इसके बाद अनिल और टीना ने शादी करने का फैसला किया। वे दोनों ही गुजराती फैमिली से थे। जहां एक ओर टीना के घरवाले काफी खुले विचारों के थे तो वहीं, अनिल का परिवार थोड़ा रूढ़िवादी था। इन दोनों की शादी उतनी आसानी से नहीं हुई जितना हम सोचते हैं।
अंबानी परिवार ने टीना को बहू बनाने से इंकार दिया। जिसके बाद दोनों के बीच करीब चार साल तक कोई बातचीत नहीं हुई। वो बताते हैं कि 'हम उस समय काफी निराश और गुमसुम से रहने लगे थे।' कई साल कोशिश करने के बाद अनिल ने आखिरकार अपने परिवार को मना लिया और वे दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए।
कई मुश्किलों के बावजूद उन्होंने आखिरकार शादी कर ली। टीना मुनीम और अनिल अंबानी की शादी उस समय देश की बड़ी शादियों में से एक थी। इस शादी में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी।