- Home
- Business
- Money News
- सरकार की इस स्कीम में कम उम्र से करेंगे निवेश तो होगा 3 गुना ज्यादा फायदा, जानें क्या है प्रॉसेस
सरकार की इस स्कीम में कम उम्र से करेंगे निवेश तो होगा 3 गुना ज्यादा फायदा, जानें क्या है प्रॉसेस
- FB
- TW
- Linkdin
कब हुई शुरुआत
अटल पेंशन योजना की शुरुआत 9 मई, 2015 को की गई। इसका मकसद मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को फायदा पहुंचाना है। इस योजना में निवेश करने पर रिटायरमेंट की उम्र के बाद हर महीने पेंशन दिए जाने का प्रावधान है।
(फाइल फोटो)
कितने हैं सब्सक्राइबर्स
अब तक अटल पेंशन योजना से जुड़ने वाले लोगों की संख्या करीब 2.4 करोड़ हो चुकी है। खास बात यह है कि इसमें सबसे ज्यादा 52.55 फीसदी सब्सक्राइबर्स 21 से 30 साल के बीच के हैं।
(फाइल फोटो)
कितनी मिलती है पेंशन
अटल पेंशन योजना में 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक हर महीने पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना से 18 से लेकर 40 साल तक की उम्र के लोग जुड़ सकते हैं।
(फाइल फोटो)
किसे मिल सकता है योजना का लाभ
अटल पेंशन योजना का लाभ उन लोगों को ही मिल सकता है, जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हों और जिनकी आमदनी कम हो। इनकम टैक्स स्लैब से बाहर के लोग ही इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
(फाइल फोटो)
कहां खोल सकते खाता
अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए भारतीय स्टेट बैंक और कुछ प्राइवेट बैंकों में भी खाता खोला जा सकता है। खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना जरूरी है।
(फाइल फोटो)
20 साल तक करना होगा निवेश
अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना जरूरी है। यह योजना भारत सरकार से गारंटी प्राप्त पेंशन योजना है। यह पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा संचालित की जाती है।
(फाइल फोटो
जल्दी जुड़ने से क्या फायदा
इस योजना से कम उम्र में जुड़ने से ज्यादा फायदा है। इसे ऐसे समझा जा सकता है। अगर कोई 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है और हर महीने 210 रुपए का निवेश करता है, तो सालाना योगदान 2520 रुपए होगा। 42 साल में यह योगदान 105840 रुपए हो जाएगा। इसके बाद 60 साल की उम्र से 5000 रुपए महीना पेंशन मिलने लगेगी।
(फाइल फोटो)
30 साल में जुड़ने पर
30 साल में योजना से जुड़ने पर हर महीने 577 रुपए का योगदान करना होगा। सालाना योगदान 6924 रुपए होगा। 42 साल में यह रकम 207720 रुपए हो जाएगी और 60 साल के बाद 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।
(फाइल फोटो)
39 साल में जुड़ने पर
अगर कोई 39 साल में इस योजना से जुडता है तो हर महीने उसका योगदान 1318 रुपए होगा। सालाना योगदान 15816 रुपए होगा। 42 साल में कुल योगदान 332136 रुपए होगा और 60 साल के बाद 5000 रुपए की पेंशन मिलेगी। इस तरह 18 की उम्र वालों की तुलना में 39 साल वाले को 3 गुना और 30 साल वाले को करीब 2 गुना ज्यादा पैसा जमा करना होगा।
अटल पेंशन योजना के और फायदे
अटल पेंशन योजना में निवेश पूरा हो जाने के बाद हर महीने पेंशन मिलने के साथ और भी फायदे हैं। यह एक फैमिली पेंशन की तरह है। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर पेंशन पाने वाले की असामयिक मृत्यु हो जाती है, तो फैमिली को पेंशन मिलती रहती है। पेंशन पाने वाले की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को पेंशन मिलती है। अगर पत्नी की भी मृत्यु हो गई तो बच्चों को पेंशन दिए जाने का प्रावधान है।