दस हजार से कम दाम वाले पांच स्मार्ट फोन जिनके फीचर है लाजवाब
दिवाली पर स्मार्टफोन के दामों पर भारी छूट मिल रही है। हम आपके लिए लाए हैं पांच ऐसे स्मार्टफोन जिनका दाम है 10 हजार रूपए से कम ।
15

नोकिया 6.1 प्लस का डिस्प्ले 5.8 इंच का है। जिसमें 16 MP का कैमरा है। 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ डूएल सिम वाला फोन है। जिसका स्नैपड्रैगन SD36 क्वाड कोर प्रोसेसर है। साथ ही डिवाइस का एक साल की वारंटी भी मिल रही है। इसकी कीमत 9,990 रूपये है।
25
ओप्पो की दमदार बैट्री वाला फोन Oppo A7 की कीमत 9,990 है। जिसमें आपको 13+2 MP का रियर कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। इसमें 4230 mAH की दमदार बैट्री है जो करीब 410 घंटे चलने का दावा करती हैं। साथ में 1 साल की गारंटी भी कंपनी दे रही है। डिस्प्ले की बात करें तो 6.2 इंच का डिस्प्ले है।
35
Redmi 6 Pro में 4000mAH की दमदार नॉन रिमुवेबल बैट्री है। इसकी कीमत 8,999 रूपये है। डूअल नैनो सिम की उपलब्धता भी है। साथ में 12+5 MP रियर कैमरा और 5 MP फ्रंट कैमरा है जो कलर टेंप्रेचर का ऑटोमेटिक बैलेंस बनाए रखता है।
45
सैमसंग के M सीरीज का यह फोन बेहतर बजट फोन है। जिसमें 13+5 MP रियर कैमरा और 8 MP सेल्फी कैमरा है। 4000mAH की दमदार लिथीयम बैटरी के साथ सी फास्ट चार्जर भी है। स्टोरेज की बात करें तो 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।साथ में ओक्टा कोर प्रोसेसर भी है। इसकी कीमत 7,999 रूपये है।
55
Xiaomi Mi A2 में 20 MP फ्रंट कैमरे के साथ 12+20 MP का डूअल रियर कैमरा भी है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसका डिस्प्ले 5.99 इंच का है और साथ में 1 साल की वारंटी भी मिल रही है। इसकी कीमत 9,090 है।
Latest Videos