- Home
- Business
- Money News
- बड़ा झटका : 1000 रुपए होने जा रहा LPG सिलेंडर का दाम ! सब्सिडी खत्म कर सकती है सरकार
बड़ा झटका : 1000 रुपए होने जा रहा LPG सिलेंडर का दाम ! सब्सिडी खत्म कर सकती है सरकार
- FB
- TW
- Linkdin
LPG सिलेंडर को लेकर सरकार पशोपेश में
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक LPG सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर सरकार विचार कर सकती है। जनता महंगाई से परेशान है, ऐसे में सरकार फिलहाल इस फैसले को टाल भी सकती है। वहीं सरकार इस पर भी विचार करसकती है कि उज्ज्वला योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं को ही सब्सिडी दी जाए।
सब्सिडी में सरकार ने की भारी कटौती
केंद्र सरकार गैस सिलेंडर लगातार सब्सिडी घटा रही है, बीते दिनों कुछ लोगों ने शिकायत की थी के उनके अकाउंट में सब्सिडी नहीं आ रही है, यदि आ भी रही है तो नाममात्र की सब्सिडी क्रेडिट की जा रही है। बता दें कि सरकर ने वित्त वर्ष 2019-2020 में 24,468 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी थी, वहीं वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान ये सब्सिडी घटकर 3,559 करोड़ रुपए रह गई। यानि सरकार ने एक वर्ष में सब्सिडी में तकरीबन 6 गुना की कटौती की है।
इन लोगों को नहीं मिलता सब्सिडी का लाभ
सालाना इनकम 10 लाख रुपए से ज्यादा होने पर आपको LPG सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिलता है। वहीं नए नियमों के मुताबिक मई 2020 में कुछ स्थानों पर LPG पर सब्सिडी बंद कर दी गई है।
मोदी सरकार में गैस सिलेंडर के दाम दुगने से अधिक हुए
बीते साढ़े 7 साल में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत दोगुनी से अधिक हो गई है। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपए थी, जो अब 900 रुपए के करीब पहुंच गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में 1 जनवरी 2021 को LPG सिलेंडर की कीमत 694 रुपए थी। अब एक रिफिल की कीमत 884.50 रुपए है। केवल 9 महीने में गैस के दाम 190.50 रुपए दाम बढ़ गए हैं।