- Home
- Business
- Money News
- नोएडा में बेहद सस्ते दामों में खरीदें अपने सपनों का आशियाना, 1 साल में सरकारी कागजातों के साथ घर आपका
नोएडा में बेहद सस्ते दामों में खरीदें अपने सपनों का आशियाना, 1 साल में सरकारी कागजातों के साथ घर आपका
- FB
- TW
- Linkdin
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि इस योजना में घर लेने के लिए यदि कोई एक मुश्त भुगतान (वन टाइम पेमेंट) करना चाहता है तो उसे 5 फीसदी की छूट दी जाएगी।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए में घर खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन के समय आवेदक को कुल कीमत का 10 फीसदी पैसा जमा करना होगा। आवेदन पत्र हर महीने के 10वें दिन खोले जाएंगे।
वेबसाइट (www.greaternoidaauthority.in)
15 से 20 मंजिला टॉवरों में 2 बीएचके और 2 बीएचके डीलक्स फ्लैट बने हुए है। इन फ्लैट का साइज 58.18 और 83.38 वर्गमीटर हैं। इनकी कीमत 34.72 लाख से 52.29 लाख रुपये तक रखी गई है।
इस योजना के तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर फ्लैट दिए जाएंगे और एक साल के अंदर ही घर का पजेशन दिया जाएगा।
आवासीय स्कीम के अलावा यहां छह धार्मिक स्थलों के आवंटन की भी योजना शुरू की गई है। इस योजना में सेक्टर-36, सेक्टर-37 और नॉलेज पार्क-5 में प्लॉट हैं, जहां धार्मिक स्थल बनाए जा सकेंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन योजना का ब्रोशर, नियम, शर्तें और अन्य विवरण अपनी वेबसाइट पर 20 अगस्त को जारी करेगी।