- Home
- Business
- Money News
- बजट पेश करने पीली साड़ी में आईं फाइनेंस मिनिस्टर, जानिए क्यों निर्मला सीतारमण ने चुना ये रंग
बजट पेश करने पीली साड़ी में आईं फाइनेंस मिनिस्टर, जानिए क्यों निर्मला सीतारमण ने चुना ये रंग
| Published : Feb 01 2020, 01:46 PM IST / Updated: Feb 01 2020, 01:49 PM IST
बजट पेश करने पीली साड़ी में आईं फाइनेंस मिनिस्टर, जानिए क्यों निर्मला सीतारमण ने चुना ये रंग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
बजट पेश करने के खास दिन वित्तमंत्री ने पीली साड़ी पहनने को चुना इसके पीछे उनका धार्मिक अध्यात्मिक विश्वास है।
26
दरअसल बसंत पंचमी के ठीक बाद पेश किए जा रहे इस बजट प्रस्तुति के मौके पर सीतारमण ने पीलेदरअसल बसंत पंचमी के ठीक बाद पेश किए जा रहे इस बजट प्रस्तुति के मौके पर सीतारमण ने पीले रंग साड़ी की साड़ी पहनी क्योंकि पीला रंग सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। रंग साड़ी की साड़ी पहनी क्योंकि पीला रंग सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
36
इस दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ भूरे रंग की सदरी पहन रखी थी। इससे पहले ठाकुर ने सुबह अपने निवास पर पवनपुत्र हनुमान से देश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की।
46
निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने का अंदाज पिछले वित्त मंत्रियों की तुलना में काफी अलग है। इससे पहले बीते साल जुलाई में अपने पहले बजट के दौरान वह सुनहरे बॉर्डर वाली गुलाबी रंग की साड़ी में आई थी। तब भी सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हुई थी।
56
हालांकि जिस चीज ने लोगों का सबसे अधिक ध्यान खींचा वह उनका बस्ते में बजट दस्तावेजों को रखकर लाना रहा। इसकी तुलना परंपरागत भारतीय बही खातों के बस्ते से की गई।
66
इस पर भारत का राजकीय अशोक चिन्ह अंकित था। इससे पहले वित्त मंत्री परंपरागत रूप से चमड़े के गाढ़े कत्थई रंग के ब्रीफकेस में बजट दस्तावेज लाते थे।