- Home
- Business
- Money News
- माचिस की कीमतों में बड़ा इजाफा, 14 साल बाद की गई बढ़ोतरी की कंपनियों ने बताई ये वजह
माचिस की कीमतों में बड़ा इजाफा, 14 साल बाद की गई बढ़ोतरी की कंपनियों ने बताई ये वजह
बिजनेस डेस्क। देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। इस महंगाई का सबसे ज्यादा असर रसोईघर में हुआ है। एलपीजी, दाल, शक्कर, खाद्य तेल केदाम के अलावा छोटी सी माचिस की डिब्बी के भी भाव बढ़ गए हैं। इस छोटी लेकिन बेहद अहम रोल अदा करने वाली माचिस के दामों में बड़ा इजाफा किया गया है। पांच कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक में कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 1 दिसंबर से माचिस के दाम बढ़ा दिए जाएंगे। 14 साल बाद हुई इस बढ़ोतरी की क्या वजह है, देखें अब माचिस जलाना पड़ेगा कितना महंगा...
| Published : Oct 23 2021, 01:41 PM IST / Updated: Oct 23 2021, 06:26 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रसोईघर और घर के मंदिर में नजर आने वाली माचिस की कीमतों में इजाफा हो गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अगले महीने यानी 1 दिसंबर से माचिस के दाम दुगुने हो सकते हैं, यानि 1 रुपए वाली माचिस की डिब्बी के लिए आपको अब 2 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं।
माचिस की कीमतों में में बढ़ोतरी का ये फैसला ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस की बैठक में लिया गया। इस मीटिंग में देश की 5 प्रमुख माचिस कंपनी के प्रतिनिधि शामिल थे। सभी ने एक मत से माचिस के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। ( फाइल फोटो)
इस वजह से बढ़ाई गई कीमतें
माचिस बनाने वाली कंपनियों ने दाम बढ़ाने की वजह भी बताई है, कंपनियों की मानें को कच्चे माल की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हुआ है। माचिस के प्रोडक्शन के लिए लाल फास्फोरस, मोम, बॉक्स बोर्ड समेत लकड़ी की तीली की भी जरूरत होती है। बीते समय में कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।
14 साल बाद बढ़ाए गए दाम
मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो माचिस के दामों में लंबे समय बाद बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले साल 2007 में माचिस की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। तब भी माचिस की कीमतों में दुगुना इजाफा किया गया था, उस समय एक माचिस की डिब्बी की कीमत में 50 पैसे थी, जिसे बढ़ाकर सीधे एक रुपया किया गया था।
अब एक बार फिर इसकी कीमत में दुगुना का इजाफा किया गया है। अब एक माचिस की डिब्बी खरीदने के लिए आपको दो रुपए चुकाने होंगे। हालांकि किचन में अब लाइटर का ज्यादा उपयोग किया जाता है, लेकिन मंदिरों में, चाय की दुकानों में, पान की गुमटियों में आज भी माचिस का उपयोग सबसे ज्यादा होता है। ( फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें-
फ्लिपकार्ट पर Realme 32-इंच के Smart TV पर जबरदस्त ऑफर, पुराने टीवी के साथ दें मात्र 1499 रुपए
अब कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें ! सरकार बदलने जा रही क्रूड ऑयल की खरीदी पर रणनीति
7th pay : कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, मोदी सरकार ने बढ़ाया DA, दिवाली से पहले मिलेगा एरियर्स !
माचिस की कीमतों में बड़ा इजाफा, 14 साल बाद की गई बढ़ोतरी की कंपनियों ने बताई ये वजह
SBI ग्राहक फ्री में YONO ऐप से दाखिल करें इनकम टैक्स रिटर्न, CA से भरवाना चाहते है तो दें मात्र 199