- Home
- Business
- Money News
- Daughter’s Day: भारत के 8 सबसे अमीर बिजनेसमैन की बेटियां, खूबसूरती के साथ कारोबार में भी आगे
Daughter’s Day: भारत के 8 सबसे अमीर बिजनेसमैन की बेटियां, खूबसूरती के साथ कारोबार में भी आगे
- FB
- TW
- Linkdin
देश के इन बड़े कारोबारियों की ये बेटियों जहां अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं, वहीं इन्होंने बिजनेस की फील्ड में भी अपना खास मुकाम बनाया है। इनमें कई अपने खास शौक और उपलब्धियों के लिए जानी जाती हैं। कारोबार जगत में अपनी भूमिका निभाने के साथ इन्होंने और कई क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिस की है।
ईशा अंबानी (Isha Ambani)
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी देखने में तो खूबसूरत हैं ही, उन्हें बिजनेस में भी महारत हासिल है। ईशा अंबानी को फोर्ब्स मैगजीन ने साल 2008 में ही सबसे यंग अरबपति उत्तराधिकारियों की लिस्ट में दूसरा स्थान दिया था। ईशा अंबानी साल 2014 से रिलायंस जियो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल का कारोबार भी देखती हैं। ईशा अंबानी का नाम एशिया की सबसे पावरफुल बिजनेस वुमन की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है।
अनन्या बिड़ला (Ananya Birla)
अनन्या कुमार मंगलम बिड़ला की बड़ी बेटी है। अनन्या बेहद खूबसूरत हैं। उन्होंने एक म्यूजिशियन के तौर पर अपना करियर बनाया है। इसके साथ ही अनन्या अब तक दो बिजनेस वेंचर स्थापित कर चुकी हैं।
तान्या दुबाश (Tanya Dubash)
आदि गोदरेज की बड़ी बेटी तान्या दुबाश गोदरेज ग्रुप की कई कंपनियों की बोर्ड डायरेक्टर्स में शामिल हैं। तान्या फैमिली बिजनेस में काफी समय से हैं। वह गोदरेज ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ ब्रांड ऑफिसर हैं। गोदरेज ग्रुप की पहचान दुनिया भर में बनाने में उनका अहम रोल रहा है।
निसा गोदरेज (Nisa Godrej)
निसा गोदरेज आदि गोदरेज की छोटी बेटी हैं। उद्योग जगत में उनकी पहचान एक युवा मैनेजर के रूप में है। निसा गोदरेज ‘टीच फॉर इंडिया’ फाउंडेशन की चेयरपर्सन होने के साथ-साथ गोदरेज एग्रोवेट और वीआईपी इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल हैं। वे GCPL की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन भी हैं।
वनिशा मित्तल (Vanisha Mittal)
वनिशा मित्तल स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की बेटी हैं। इनकी लाइफस्टाइल काफी ग्लैमरस है। ये दुनिया की मशहूर सेलिब्रिटीज में गिनी जाता हैं। वनिशा मित्तल एलएनएम होल्डिंग्स में डायरेक्टर के पद पर हैं।
रोशनी नाडर (Roshni Nadar)
रोशनी नाडर भारतीय उद्योगपति शिव नाडर की बेटी हैं। वे HCL की सीईओ हैं। इसी साल उन्हें HCL की पूरी कमान सौंपी गई है। रोशनी नाडर अपने पिता शिव नाडर फाउंडेशन के एजुकेशन इनिशिएटिव का काम भी संभालती हैं।
पिया सिंह (Pia Singh)
पिया सिंह डीएलएफ (DLF) के चेयरमैन कुशल पाल सिंह की बेटी हैं। पिया सिंह डीएलएफ रिटेल डेवलपर्स के साथ डीटी सिनेमाज की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।
मानसी किर्लोस्कर (Manasi Kirloskar)
मानसी किर्लोस्कर बेंगलुरु के बिजनेसमैन विक्रम किर्लोस्कर की बेटी हैं। मानसी किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड डिजाइन्स फॉर ग्रोथ की डायरेक्टर हैं। वे अपनी फैमिली के हेल्थकेयर और रियल एस्टेट के बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं।
लक्ष्मी वेणु (Lakshmi Venu)
लक्ष्मी वेणु सुंदरम क्लेटॉन के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन की बेटी हैं। लक्ष्मी वेणु क्लेटॉन की जॉइंट एमडी हैं। ये क्लेटॉन का काम संभालती है। इसके अलावा, ये कई तरह की सोशल एक्टिविटीज में भी शामिल रहती हैं।