- Home
- Business
- Money News
- सरकार घटा सकती है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत, जून के बाद मिल सकता है इसमें शानदार रिटर्न
सरकार घटा सकती है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत, जून के बाद मिल सकता है इसमें शानदार रिटर्न
बिजनेस डेस्क। आने वाले समय में सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Soverign Gold Bond) की कीमतें घटा सकती है। इसकी वजह यह है कि गोल्ड बॉन्ड अब बाजार में मिलने वाले सोने से भी महंगा हो गया है। बता दें कि सोने की कीमतों में फिलहाल और भी गिरावट आ सकती है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड के 43,800 से 44,000 रुपए के बीच ट्रेड करने की संभावना है। गोल्ड की कीमतों में गिरावट आने की एक वजह अमेरिकी बॉन्ड की ब्याज दरों में होने वाली बढ़ोत्तरी भी बताई जा रही है। अगर यह बढ़ोत्तरी जारी रही, तो गोल्ड की कीमतें 41,500 प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती है। ऐसे में, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की आने वाली सीरीज की कीमत कम हो सकती है।(फाइल फोटो)
17

सरकार गोल्ड बॉन्ड की कीमत खुले बाजार में सेने की कीमतों से कम रखती है। वहीं, पहले 12 बार में 7 ऐसे भी मौके आए हैं, जब सोने की कीमतों में गिरावट आने से सॉवरेन गेल्ड बॉन्ड की कीमतें ज्यादा हो गईं। इस बार शनिवार को बाजार में सोने का भाव प्रति ग्राम 4,388 रुपए था, वहीं बॉन्ड की कीमत 4,662 रुपए पर थी। (फाइल फोटो)
27
बाजार में सोने के भाव और सरकार के सॉवरेन गोल्ड की कीमत में यह अंतर प्रति ग्राम 274 रुपए था। यह बॉन्ड 1 से 5 मार्च तक खुला था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अब तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 12 सीरीज जारी कर चुका है। पहली सीरीज अप्रैल 2020 में जारी की गई थी। उस समय उसकी कीमत प्रति ग्राम 4,639 रुपए तय की गई थी। (फाइल फोटो)
37
जिस सप्ताह सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करती है, उससे ठीक पहले वाले सप्ताह के आखिरी 3 दिनों में गोल्ड के क्लोजिंग रेट की एवरेज वैल्यू ही बॉन्ड की वैल्यू होती है। सरकार इस कीमत को किसी भी सीरीज के शुरू होने के करीब 5 दिन पहले जारी करती है। अगर इन 5 दिनों में या सीरीज के दौरान सोने का भाव बढ़ता या घटता है, तो इससे बॉन्ड की कीमत में कोई बदलाव नहीं होता है। अब फिर सोने की कीमत गोल्ड बॉन्ड से नीचे आ गई है। (फाइल फोटो)
47
पिछले 7 महीने में सोना करीब 12,320 रुपए सस्ता हो गया है। अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। 5 मार्च को सोने का भाव 43,887 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, जनवरी 2021 में सोने की कीमतें 50,300 रुपए पर आ गई थी। (फाइल फोटो)
57
बता दें कि 1 जनवरी से सोना अब तक 6,413 रुपए सस्ता हो गया है। सिर्फ 2 महीने में ही गोल्ड की कीमत में 13 फीसदी की कमी आ गई है। (फाइल फोटो)
67
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में सोने में काफी तेजी आएगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि गोल्ड के भाव में तेजी जून, जुलाई और अगस्त के महीने में आएगी। ऐसे में, गोल्ड में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। फिलहाल, गोल्ड के भाव में आई गिरावट से यह नहीं समझना चाहिए कि इसमें निवेश से फायदा नहीं होगा। (फाइल फोटो)
77
एक फाइनेंशियल ईयर में गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने की एक सीमा होती है। 400 ग्राम से ज्यादा का गोल्ड बॉन्ड नहीं खरीदा जा सकता है। वहीं, इसमें कम से कम 1 ग्राम गोल्ड के लिए निवेश करना होता है। यह बॉन्ड 8 साल के लिए जारी किया जाता है। बॉन्ड की मेच्योरिटी पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना होता है। यह बॉन्ड ऑनलाइन खरीदने पर 50 रुपए की छूट मिलती है। इस पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज मिलता है। (फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos