- Home
- Business
- Money News
- 10 हजार रुपए हर रोज होगी कमाई, आपके पास भी है जियो पेट्रोल पम्प खोलने का मौका; जानें प्रोसेस
10 हजार रुपए हर रोज होगी कमाई, आपके पास भी है जियो पेट्रोल पम्प खोलने का मौका; जानें प्रोसेस
बिजनेस डेस्क। दुनिया के 10 टॉप अमीरों में 7वें स्थान पर अपना नाम दर्ज करा चुके मुकेश अंबानी के कारोबारी साम्राज्य का लगातार विस्तार होता जा रहा है। जियो प्लेटफॉर्म्स में भारी-भरकम निवेश के बाद रिलायंस ने जियोमार्ट की शुरुआत कर रिटेल के कारोबार में जहां कदम बढ़ाया है, वहीं अब रिलायंस जियो पेट्रोल पंप खोलने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रिलायंस के पेट्रोल पंपों का नाम जियो बीपी (Jio-BP) होगा। रिलायंस ने इसके लिए ब्रिटिश पेट्रोलियम से डील की है। यह डील एक अरब डॉलर की है। रिलायंस के साथ जुड़ कर कोई भी जियो पेट्रोल पंप खोल सकता है और अच्छी कमाई कर सकता है।

हजारों की संख्या में खुलेंगे जियो पेट्रोल पंप
पूरे देश में जियो पेट्रोल पंप हजारों की संख्या में खुलेंगे। फिलहाल, रिलायंस ने करीब 3500 नए पेट्रोल पंप खोलने का फैसला किया है। अगर कोई पेट्रोल पंप खोलना चाहता है और इसके लिए जरूरी पूंजी का निवेश करने और दूसरी शर्तों का पालन करने में सक्षम है, तो आने वाले वक्त में अंबानी से जुड़ कर बिजनेस करने का उसके पास शानदार मौका है।
ब्रिटिश पेट्रोलियम से क्या हुई डील
ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के साथ जो डील की है, उसके तहत उसने रिलायंस में 1 अरब डॉलर का निवेश किया है। ब्रिटिश पेट्रोलियम ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की फ्यूल रिटेल वेंचर में 49 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है।
दोनों कंपनियां साथ करेंगी काम
ब्रिटिश पेट्रोलियम और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच हुई इस डील के बाद दोनों कंपनियां फ्यूल और मोबिलिटी के क्षेत्र में साथ मिल कर काम करेंगी। इस जॉइंट वेंचर को Reliance BP Mobility Ltd (RBML) नाम दिया गया है।
जियो बीपी होगा पेट्रोप पंपों का नाम
इस डील के बाद अब रिलायंस के पेट्रोप पंपों का नाम जियो बीपी (Jio-BP) कर दिया जाएगा। अभी रिलायंस का रिटेल पेट्रोल कारोबार रिलायंस पेट्रोल पंप (Reliance Petrol Pumps) के नाम से होता है।
कैसे खोल सकते जियो बीपी पेट्रोल पंप
अगर कोई रिलायंस-बीपी पेट्रोल पंप खोलना चाहता है तो इसके बारे में जानकारी कंपनी की वेबसाइट http//www.reliancepetroleum.com/businessEnquiry से ली जा सकती है। यहां से बिजनेस शुरू करने के बारे में सारी डिटेल मिल जाएगी। पेट्रोल पंप के अलावा लुब्रिकेंट्स ट्रांस कनेक्ट फ्रेंचाइजी, एविएशन फ्यूल, ए1 प्लाजा फ्रेंचाइजी से लेकर कई तरीके से काम कर सकते हैं।
क्या नियम होंगे लागू
रिलायंस-बीपी पेट्रोल पंप खोलने के लिए वही नियम लागू होंगे जो देश में दूसरे पेट्रोल पंप खोलने के लिए लागू होते हैं। पेट्रोल पंप खोलने के लिए उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। पेट्रोल पंप खोलने के लिए कम से कम 15 से 20 लाख रुपए का निवेश करना होगा। इसके लिए 1200 से 1600 स्क्वॉयर फीट जगह होनी चाहिए। शहर में 800 स्क्वॉयर फीट जगह से भी कमा चल सकता है।
कितना होगा मुनाफा
रिलायंस-बीपी पेट्रोल पंप खोलने पर लागत और सारे खर्च को घटा दें तो प्रति लीटर 2 से 3 रुपए की बचत हो सकती है। अगर कोई 5000 लीटर पेट्रोल रोज बेचता है, तो 10000 रुपए की बचत होगी। जमीन और दूसरे कागजात का वेरिफिकेशन होने के बाद महीने भर में इसकी डीलरशिप मिल सकती है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News