- Home
- Business
- Money News
- Post Office की इस स्कीम में हर महीने 4950 रुपए बढ़ जाएगी इनकम, जानें क्या करना होगा
Post Office की इस स्कीम में हर महीने 4950 रुपए बढ़ जाएगी इनकम, जानें क्या करना होगा
- FB
- TW
- Linkdin
कैसी है यह स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) एक फिक्स्ड रिटर्न इन्वेस्टमेंट स्कीम है। इसमें खाता खोलने के लिए कम से कम डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ती है। इस स्कीम के तहत सिंगल और जॉइंट, दोनों तरह का खाता खुलवाया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कितना कर सकते हैं निवेश
इस स्कीम में जॉइंट खाते में अधिकतम 9 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। स्कीम की मेच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन इसमें दोबारा निवेश की सुविधा है। इस स्कीम को मेच्योरिटी के बाद भी 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कैसे कैलकुलेट होती है मंथली इनकम
इस स्कीम में एकमुश्त निवेश करना होता है। निवेश की राशि में तय दर के हिसाब से जो सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है। इसके बाद हर हिस्सा हर महीने खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। फिलहाल, इस स्कीम में 6.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है।
(फाइल फोटो)
हर महीने कैसे मिलेंगे 4950 रुपए
अगर जॉइंट अकाउंट खोल कर एकमुश्त 9 लाख रुपए का निवेश किया जाता है, तो 6.6 फीसदी सालाना ब्याज की दर से 1 साल में ब्याज की रकम 59400 रुपए हो जाएगी। इसे महीने के हिसाब से बांटें तो रकम 4950 रुपए होगी, जो निवेश करने वाले के खाते में भेज दी जाएगी।
(फाइल फोटो)
कैसे खोल सकते हैं अकाउंट
अगर आपका पोस्ट ऑफिस में अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा। पोस्ट ऑफिस में ही मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म मिलेगा। उसे सही तरीके से भर कर विटनेस या नॉमिनी के सिग्नेचर के साथ जमा कर देना होगा। फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम कैश या चेक के जरिए देनी होगी।
(फाइल फोटो)
क्या हैं जरूरी डॉक्युमेंट्स
अकाउंट खोलने के लिए आईडी प्रूफ, निवास प्रमाण पत्र और 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ ले जाने होंगे। इसके साथ इन डॉक्युमेंट्स की ऑरिजिनल कॉपी भी वेरिफिकेशन के लिए ले जानी होगी।
(फाइल फोटो)
योजना की खासियत
इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपए जमा करने होते हैं। सिंगल अकाउंट में अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं, वहीं जॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। जॉइंट अकाउट में 3 लोग शामिल हो सकते हैं, लेकिन जमा की जाने वाली राशि 9 लाख ही होगी। 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग के नाम पर अभिभावक खाता खोल सकते हैं।
(फाइल फोटो)