- Home
- Business
- Money News
- Life Insurance: ले रहे हैं टर्म लाइफ इन्श्योरेंस तो इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
Life Insurance: ले रहे हैं टर्म लाइफ इन्श्योरेंस तो इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
- FB
- TW
- Linkdin
ले सकते हैं टर्म प्लान
अगर लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी से आप मेच्योरिटी पर लाभ लेने की जगह सिर्फ लाइफ कवर लेना चाहते हैं, तो इसके लिए टर्म इन्श्योरेंस प्लान लेना बेहतर होगा। टर्म इन्श्योरेंस प्लान का मकसद ही पॉलिसीधारक की मौत हो जाने की स्थिति में परिवार को आर्थिक सुरक्षा देना है।
(फाइल फोटो)
तय समय के लिए होते हैं टर्म प्लान
टर्म प्लान एक तय समय के लिए होते हैं। इसे एक निश्चित समय के लिए खरीदा जा सकता है। इसमें 10, 20 या 30 साल के लिए कवरेज मिलता है। इनमें से किसी अवधि का प्लान चुना जा सकता है। इस प्लान में पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने पर एश्योर्ड सम यानी एक तय रकम बेनिफिशियरी को मिलती है।
(फाइल फोटो)
उम्र बढ़ने पर ज्यादा होती है कीमत
टर्म प्लान अगर कोई ज्यादा उम्र में लेता है, तो इसकी कीमत बढ़ जाती है। इसमें ज्यादा प्रीमियम देना पड़ता है। वहीं, कम उम्र में टर्म प्लान लेने पर प्रीमियम कम लगता है। साथ ही, मेडिकल टेस्ट की भी जरूरत नहीं होती।
(फाइल फोटो)
कितने लोगों के लिए कवरेज की जरूरत
टर्म इन्श्योरेंस लेने के पहले यह देखना जरूरी होता है कि कितने लोगों के लिए कवरेज की जरूरत है। एक सही टर्म इन्श्योरेंस कवरेज सालाना इनकम और देनदारियों का 10 से 20 गुना होना चाहिए। अगर किसी की सालाना इनकम 5 लाख रुपए है और उल पर 20 लाख रुपए का कर्ज है, तो 1 करोड़ रुपए तक के इन्श्योरेंस कवर के लिए अप्लाई करना होगा। इतना कवरेज आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी होगा।
(फाइल फोटो)
वर्किंग ईयर्स कवरेज
टर्म प्लान आपके वर्किंग ईयर्स को कवर करने वाला होना चाहिए, क्योंकि उसके बाद आपकी कोई इनकम नहीं रहेगी। इसलिए अगर आप 25 साल के हैं और आगे 60 साल की उम्र तक काम करना चाहते हैं तो आपको अपनी इनकम कवर कराने के लिए 35 साल की अवधि के लिए अप्लाई करना होगा।
(फाइल फोटो)
तुलना जरूरी
टर्म प्लान लेने से पहले अलग-अलग इन्श्योरेंस कंपनियों के टर्म प्लान्स के बारे में पता करना और उनके बीच तुलना करना जरूरी है। इसके बाद वही प्लान चुनना चाहिए, जिसमें सबसे कम प्रीमियम पर सबसे ज्यादा कवरेज मिल रहा हो। कुछ प्लान में एक्सीडेंट के मामले में प्रीमियम में छूट, एक्स्ट्रा अमाउंट के जरिए प्लान के साथ राइडर्स वगैरह ऑफर किए जाते हैं। इसलिए टर्म प्लान लेने के पहले सभी की पॉलिसी की तुलना कर लेना चाहिए।
(फाइल फोटो)
सेटलमेंट रेशियो
टर्म प्लान लेने से पहले बीमा कंपनी के क्लेम सेटलमेंट रेशियो को भी देखना जरूरी होता है। क्लेम सेटलमेंट रेशियो एक साल में आए क्लेम्स में से कितने सेटल किए गए, इसका आंकड़ा होता है। इससे इन्श्योरेंस कंपनी की विश्वसनीयता का पता चलता है।
(फाइल फोटो)