- Home
- Business
- Money News
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देगा 330 रुपए में 2 लाख का इन्श्योरेंस, जानें किन लोगों को मिल सकता है इसका फायदा
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देगा 330 रुपए में 2 लाख का इन्श्योरेंस, जानें किन लोगों को मिल सकता है इसका फायदा
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है इस योजना का मकसद
इस योजना का मकसद कम आया वाले और गरीब लोगों को वित्तीय सुरक्षा (Financial Security) देना है। इस योजना के जरिए देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होगी, जहां अभी तक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत किसी परिवार के कमाने वाले शख्स की असामयिक मृत्यु हो जाने की स्थिति में परिवार को वित्तीय सुरक्षा मिल सकेगी।
(फाइल फोटो)
किसके लिए है यह योजना
यह योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सभी खाताधारकों के लिए यह उपलब्ध है। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के समय न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 50 वर्ष होनी चाहिए। केवाईसी (KYC) के लिए आधार (Aadhar Card) देना होगा।
(फाइल फोटो)
कब होती है मेच्योरिटी
इस इन्श्योरेंस स्कीम की मेच्योरिटी बीमित व्यक्ति के 55 साल के होने पर होती है। इस योजना के तहत अधिकतम 2 लाख रुपए का लाइफ कवरेज मिलेगा, चाहे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत कई बीमा खाते या बीमा प्रमाण-पत्र हों।
(फाइल फोटो)
रोज 1 रुपया से कम पर 2 लाख का कवर
इस योजना के तहत 2 लाख रुपए के बीमा कवर के लिए रोज 1 रुपया से भी कम देना होगा। इस योजना के तहत सालाना 330 रुपए का प्रीमियम देना होगा। हालांकि, पहले वर्ष का प्रीमियम स्कीम ली जाने वाली तिमाही पर निर्भर है।
(फाइल फोटो)
क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की स्थापना संचार मंत्रालय के डाक विभाग के अधीन की गई है। इसकी 100 फीसदी इक्विटी भारत सरकार की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 सितंबर, 2018 को आईपीपीबी को लॉन्च किया था। इस बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सुदूर क्षेत्रों के लोगों बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत 1.55 लाख पोस्ट ऑफिसेस (ग्रामीण क्षेत्रों में 1.35 लाख) और 3 लाख डाक कर्मचारियों के डाक नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा।
(फाइल फोटो)