- Home
- Business
- Money News
- त्यौहारों पर आम लोगों को बड़ी राहत, महंगाई पर लगी लगाम, सब्जियों सहित ये वस्तुएं हुई सस्ती
त्यौहारों पर आम लोगों को बड़ी राहत, महंगाई पर लगी लगाम, सब्जियों सहित ये वस्तुएं हुई सस्ती
बिजनेस डेस्क । त्यौहारी सीजन पर आम लोगों की लिए राहत की खबर है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस महीने महंगाई पर लगाम लगी है। आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में खुदरा महंगाई 5 माह के न्यूनतम स्तर पर पहुंची थी। सितंबर में खाद्य पदार्थों के रेट कम हुए हैं। अगस्त में खुदरा महंगाई 3.11% रही, फूड इन्फ्लेशन बीते महीने 0.68% पर आ गया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक सबसे बड़ी राहत गृहणियों को मिली है....

ताजा के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर-2021 में खुदरा महंगाई 4.35 फीसदी पर आ गई, जो अगस्त 2021 में 5.3 फीसदी थी, ये आंकड़ा रिजर्व बैंक के तय टारगेट से कम है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक सबसे बड़ी राहत रसोईघर कोमिली है। (फाइल फोटो)
आरबीआई के अनुमान से कम हुई महंगाई दर
बता दें कि reserve Bank of India (आरबीआई) ने 2021-22 के लिए उपभोक्ता आधारित महंगाई को 5.3 प्रतिशत रहने की संभावना जताई है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में संतुलित जोखिम के साथ इसके 5.1 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.5 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 5.8 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई है। (फाइल फोटो)
खाद्य पदार्थों के दामों में कमी
इस वर्ष सितंबर में खाद्य पदार्थों के रेट कम हुए हैं। अगस्त में खुदरा महंगाई 3.11% रही, फूड इन्फ्लेशन बीते महीने 0.68% पर आ गया। इस तरह खुदरा महंगाई दर लगातार तीसरे महीने रिजर्व बैंक के अनुमान के मुताबिक नी 2% से 6% (4% से 2% ऊपर या नीचे) के दायरे में रही है। (फाइल फोटो)
सब्जियों के दामों में आई बड़ी गिरावट
देश में सब्जियों के दामों में 22% की गिरावट दर्ज की गई है। फूड एंड बेवरेजेज सेगमेंट में इन्फ्लेशन 1.01% बढ़ा है। फ्यूल और लाइट कैटेगरी में महंगाई 13.63% के उच्च स्तर पर रही। RBI ने हालिया मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में इस वित्तीय वर्ष के लिए महंगाई का अनुमान 5.7% से घटाकर 5.3% कर दिया था। (फाइल फोटो)
त्यौहारी सीजन पर महंगाई पर बड़ी राहत
खाद्य कीमतों में भी सब्जियों के दाम कम हुए हैं, वहीं पेय पदार्थ के दाम 1.01 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा फ्यूल और लाइट कैटेगरी में मुद्रास्फीति बढ़कर 13.63 फीसदी पर रही। अगस्त में खुदरा महंगाई 3.11% रही, फूड इन्फ्लेशन बीते महीने 0.68% पर आ गया है। यदि ऐसी स्थिति बनी रही तो त्यौहारी सीजन पर महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।(फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News