- Home
- Business
- Money News
- कॉरपोरेट FD में मिल रहा है 8.5 फीसदी सालाना तक ब्याज, यहां पैसा लगाने पर मिल सकता है ज्यादा मुनाफा
कॉरपोरेट FD में मिल रहा है 8.5 फीसदी सालाना तक ब्याज, यहां पैसा लगाने पर मिल सकता है ज्यादा मुनाफा
बिजनेस डेस्क। अच्छे मुनाफे के लिए ज्यादातर लोग बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में पैसे जमा करते हैं। बैंकों और पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम काफी पॉपुलर रही हैं। बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट में लोगों का जमा पैसा सुरक्षित रहत है। इसमें मेच्योरिटी तक वही ब्याज दर मिलती है, जो शुरुआत में तय रहती है। बहरहाल, कोरोनावायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से आर्थिक मंदी का दौर आ गया और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ब्याज दरों में भारी कटौती कर दी। इसके बाद बैंकों ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है। कई प्रमुख बैंकों की एफडी की ब्याज दरों में 2.5 फीसदी तक की गिरावट आई है। ऐसे में, लोगों का रुझान कॉरपोरेट एफडी (Corporate FD) की तरफ गया है। कॉरपोरेट एफडी पर फिलहाल बैंकों के मुकाबले 2 से 3 फीसदी सालाना तक ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। कुछ कॉरपोरेट एफडी में 8.5 फीसदी तक सालाना ब्याज मिल रहा है। ऐसे में, लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin