- Home
- Business
- Money News
- कॉरपोरेट FD में मिल रहा है 8.5 फीसदी सालाना तक ब्याज, यहां पैसा लगाने पर मिल सकता है ज्यादा मुनाफा
कॉरपोरेट FD में मिल रहा है 8.5 फीसदी सालाना तक ब्याज, यहां पैसा लगाने पर मिल सकता है ज्यादा मुनाफा
बिजनेस डेस्क। अच्छे मुनाफे के लिए ज्यादातर लोग बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में पैसे जमा करते हैं। बैंकों और पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम काफी पॉपुलर रही हैं। बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट में लोगों का जमा पैसा सुरक्षित रहत है। इसमें मेच्योरिटी तक वही ब्याज दर मिलती है, जो शुरुआत में तय रहती है। बहरहाल, कोरोनावायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से आर्थिक मंदी का दौर आ गया और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ब्याज दरों में भारी कटौती कर दी। इसके बाद बैंकों ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है। कई प्रमुख बैंकों की एफडी की ब्याज दरों में 2.5 फीसदी तक की गिरावट आई है। ऐसे में, लोगों का रुझान कॉरपोरेट एफडी (Corporate FD) की तरफ गया है। कॉरपोरेट एफडी पर फिलहाल बैंकों के मुकाबले 2 से 3 फीसदी सालाना तक ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। कुछ कॉरपोरेट एफडी में 8.5 फीसदी तक सालाना ब्याज मिल रहा है। ऐसे में, लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं। (फाइल फोटो)
16

कॉरपोरेट एफडी में डिपॉजिट किसी कंपनी द्वारा किया जाता है। कॉरपोरेट एफडी में ब्याज दर बैंक एफडी की तुलना में ज्यादा दी जाती हैं। इसमें जमा राशि कंपनियों के कारोबार से जुड़ी होती है, इसलिए इसमें जोखिम ज्यादा होता है। वहीं, बैंकों की एफडी में कोई जोखिम नहीं होता है। कॉरपोरेट एफडी में अगर कंपनी डिफाल्ट कर गई, तो पैसा फंसने का डर होता है। हालांकि, मजबूत और ज्यादा रेटिंग वाली कंपनियों की एफडी में जोखिम कम होता है। यह बिल्कुल उसी तरह से काम करती है जैसे बैंक एफडी। (फाइल फोटो)
26
कॉरपोरेट एफडी में मेच्योरिटी की अवधि 6 महीने से 3 साल और 5 साल तक की होती है। कुछ कॉरपोरेट एफडी इससे भी ज्यादा लंबी अवधि के होते हैं। वहीं, कॉरपोरेट एफडी में 8 से 8.5 फीसदी तक सालाना रिटर्न आफर किया जा रहा है। बजाज फाइनेंस और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनियां एफडी पर 7.85 फीसदी से 8.05 फीसदी तक सालाना ब्याज दे रही हैं। (फाइल फोटो)
36
बड़े बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एफडी पर 5.7 फीसदी के करीब सालाना ब्याज दे रहा है। वहीं, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank, बैंक आफ बड़ौदा (BOB), पीएनबी (PNB), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) एफडी पर 6 फीसदी से 6.50 फीसदी सालाना ब्याज दे रहे हैं। (फाइल फोटो)
46
कॉरपोरेट एफडी में निवेश करते वक्त कंपनी की क्रेडिट रेटिंग जरूर देखनी चाहिए। जितनी बेहतर कंपनी की रेटिंग होगी, निवेश में जोखिम उतना ही कम होता है। AAA या AA रेटिंग वाली कंपनियों की एफडी में निवेश करना सुरक्षित रहता है। (फाइल फोटो)
56
कई बार कम रेटिंग वाली कंपनियां ज्यादा ब्याज देती हैं, लेकिन सुरक्षा ज्यादा रेंटिंग वाली कंपनियों में होती है। कॉरपोरेट एफडी के मामले में लंबी अवधि की जगह कम अवधि की स्कीम को चुनना बेहतर होता है। छोटी अवधि की एफडी पर रिस्क कम हो जाता है। (फाइल फोटो)
66
बैंक एफडी के मुकाबले कंपनियों की एफडी में तभी निवेश करना चाहिए, जब दोनों के बीच अंतर 3 से 4 फीसदी तक का हो। कॉरपोरेट एफडी में निवेश करने से पहले उस कंपनी का 10-20 साल का रिकॉर्ड देख लेना चाहिए। उन्हीं कंपनियों की एफडी में निवेश करना चाहिए, जो मुनाफा कमा रही हैं और कम से कम 5 साल से डिविडेंड दे रही हों। (फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos