- Home
- Business
- Money News
- PHOTOS: बेहद खूबसूरत है ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का रिश्ता, जानें दोनों की कितनी मजबूत है बॉन्डिंग
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का रिश्ता, जानें दोनों की कितनी मजबूत है बॉन्डिंग
बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे अमीर बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की इकलौती बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी 12 दिसंबर 2018 को पीरामल ग्रुप (Piramal Group) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आनंद पीरामल (Ananad Piramal) से हुई। यह दुनिया की सबसे शानदार और महंगी शादियों में से एक थी। इस शादी में हर क्षेत्र की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों का जमावड़ा इस शादी में लगा था। बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल में पहले से दोस्ती थी। पीरामल और अंबानी फैमिली में पहले से ही अच्छे संबंध थे। आनंद पीरामल करियर संबंधी सलाह लेने के लिए अक्सर मुकेश अंबानी से मिला करते थे। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (Harvard Business School) और यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया (University of Pennsylvania) से डिग्री लेने के बाद वे फाइनेंशियल एक्सपर्ट के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते थे, लेकिन मुकेश अंबानी ने उन्हें सीधे बिजनेस में ही उतरने की सलाह दी। वहीं, ईशा अंबानी अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी (Yale University) और स्टैनफोर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस (Stanford Graduate School of Business) से डिग्री लेने के बाद फैमिली बिजनेस से जुड़ चुकी थीं। ईशा अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के जियो (Jio) का काम संभाल लिया था। सभी जानते हैं कि पहला जियो फोन उन्होंने ही लॉन्च किया था। मुकेश अंबानी आनंद पीरामल को काफी पसंद करते थे। वहीं, स्वभाव और पसंद में फर्क होने के बावजूद ईशा अंबानी आनंद पीरामल को बेहद चाहती थीं। शादी के कुछ महीनों के बाद ईशा अंबानी ने एक मशहूर मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए बताया था कि आखिर उन्होंने आनंद पीरामल से ही शादी क्यों की। जानें दोनों की खूबियों और पसंद-नापसंद के बारे में।

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के रिश्ते की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन दोनों ने एक-दूसरे को वैसे ही स्वीकार किया है जैसे कि वे हैं। ईशा को जहां काम के साथ-साथ पार्टियों में शामिल होना पसंद है, वहीं आनंद पार्टियों से दूर ही रहते हैं।
ईशा अंबानी से शादी होने के बाद आनंद पीरामल इस बात को समझने लगे थे कि अब वे भी अंबानी परिवार की तरह लाइमलाइट में आने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने खुद को पहले से ही तैयार कर लिया था। हालांकि, पति-पत्नी दोनों के स्वभाव में काफी फर्क है।
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ने शादी के पहले लंबे समय तक डेटिंग की थी। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते थे।
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के बाद की तस्वीर। इनकी शादी की चर्चा वर्ल्ड मीडिया में हुई थी।
शादी के बाद ईशा अंबानी और आनंद पीरामल अपने पेरेन्ट्स मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के साथ। दोनों परिवारों के बीच पहले से ही अच्छे रिश्ते रहे हैं।
शादी से पहले डेटिंग के दौरान ईशा अंबानी और आनंद पीरामल एन्जॉय करते हुए। आनंद पीरामल के बारे में एक बात कही जाती है कि वे शर्मीले स्वभाव के हैं, वहीं ईशा अंबानी काफी बोल्ड हैं।
शादी के बाद ईशा अंबानी अपनी मां नीता अंबानी के साथ। यह दोनों की सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक है। इस मौके पर ईशा अंबानी ने बेशकीमती लहंगा और जूलरी पहन रखी है, वहीं नीता अंबानी भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
ईशा अंबानी का कहना है कि आनंद तड़क-भड़क वाली लाइफस्टाइल ज्यादा पसंद नहीं करते। ऐसे में, हमें जब भी मौका मिलता है, हम घर पर ही टाइम बिताना पसंद करते हैं।
ईशा अंबानी की शादी में हॉलीवुड पॉप स्टार बियोंसे परफॉर्म करने के लिए आई थीं। बियोंसे ने क्लासिकल इंडियन ड्रेसेस में भी परफॉर्म किया था।
ईशा अंबानी ने मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि आनंद का व्यवहार उनके साथ एक दोस्त जैसा है। वह कभी भी उन्हें सपोर्ट करने में पीछे नहीं रहते। दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि शादी के बाद भी दोनों के काम करने के रूटीन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आनंद पीरामल ईशा अंबानी का काफी ख्याल रखते हैं। वे इस बात को जानते थे कि ईशा अंबानी को छोटी-छोटी खुशियों को भी धूम-धड़ाके के साथ मनाना पसंद है। ऐसे में, उन्होंने भी ईशा अंबानी की इच्छाओं का ख्याल रखते हुए शादी में डांस भी किया था।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News