- Home
- Business
- Money News
- नीता अंबानी ही नहीं उनकी बेटी ईशा को भी साड़ी पहनाती है ये स्टाइलिस्ट, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश
नीता अंबानी ही नहीं उनकी बेटी ईशा को भी साड़ी पहनाती है ये स्टाइलिस्ट, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश
| Published : Feb 28 2020, 06:32 PM IST / Updated: Feb 28 2020, 07:39 PM IST
नीता अंबानी ही नहीं उनकी बेटी ईशा को भी साड़ी पहनाती है ये स्टाइलिस्ट, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
बेंगलुरु में पली बढ़ी डॉली ने हमेशा से जीन्स टॉप ही पहना लेकिन शादी के बाद उन्हें पता चला की उनके ससुराल में सिर्फ साड़ी ही पहन सकते हैं। और फिर मजबूरी के रूप में शुरू हुआ साड़ी पहनने का सिलसिला प्रोफेशन बन गया।
26
डॉली जैन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। पहली बार में उन्होंने 80 तरह से साड़ी बांधकर रिकॉर्ड बनाया दूसरी बार में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 325 अलग-अलग तरह से साड़ी पहनने और बांधने का नया रिकॉर्ड बनाया और साथ ही एक साड़ी को साढ़े 18 सेकंड में पहनने का रिकॉर्ड भी बनाया।
36
डॉली जैन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। पहली बार में उन्होंने 80 तरह से साड़ी बांधकर रिकॉर्ड बनाया दूसरी बार में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 325 अलग-अलग तरह से साड़ी पहनने और बांधने का नया रिकॉर्ड बनाया और साथ ही एक साड़ी को साढ़े 18 सेकंड में पहनने का रिकॉर्ड भी बनाया।
46
डॉली नीता अंबानी से लेकर ईशा अंबानी और प्रियंका चोपड़ा तक को साड़ी पहना चुकी हैं। डॉली श्रीदेवी को भी साड़ी पहनाती थीं। आज डॉली बड़े डिजाइनर्स जैसे सब्यसाची से लेकर मनीष मल्होत्रा के क्लाइंट्स को साड़ी और लहंगा पहनाती हैं।
56
आज बॉलीवुड की अधिकतर अभिनेत्रियों की पहली पसंद डॉली जैन हैं। 15 साल पहले जब डॉली ने इंडियन आर्ट ऑफ ड्रैपिंग की शुरुआत की थी तब लोगों ने सोचा भी नहीं था कि साड़ी पहनाना एक पेशे का रूप ले सकता है। डॉली कहती हैं, इस करियर के लिए अगर आप 10वीं भी पास हैं तो बहुत है इसके लिए ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है।
66
आज डॉली अकेली नहीं हैं उनके पास आज एक बड़ी टीम है। डॉली का कहना है कि साड़ी बांधने की फीस 35 हजार से शुरू होती है और हाई प्रोफाइल शादियों और उनके कार्यक्रमों में ये लाखों रुपये तक जाती है।