इन बैंकों में सेविंग्स अकाउंट पर भी मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल्स
First Published Nov 28, 2020, 11:49 AM IST
बिजनेस डेस्क। अब बैंकों में बचत खाते (Savings Account) पर बहुत कम ब्याज मिल रहा है। हाल के दिनों में सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर लगातार कम होती चली गई है। इसकी वजह कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था में आई मंदी को बताया जा रहा है। हालांकि, इन हालात में भी पब्लिक सेक्टर के कुछ बैंक बचत खातों पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। केनरा बैंक (Canara Bank) बचत खाते पर 3.2 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बहुत ही कम महज 2.70 फीसदी ब्याज दे रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 2.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) बचत खाते पर 3.5 फीसदी ब्याज दे रहा है। इन बैंकों की तुलना में प्राइवेट सेक्टर के कुछ बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाते पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। जानें इनके बारे में।
(फाइल फोटो)

बंधन बैंक
बंधन बैंक (Bandhan Bank) उच्च ब्याज दर के साथ सेविंग्स अकाउंट पर कई तरह के ऑफर दे रहा है। फिलहाल इसमें 1 लाख रुपए तक के बैलेंस अमाउंट पर 4.00 फीसदी, 1 लाख रुपए से 10 करोड़ रुपए तक पर 6.00 फीसदी, 10 से 50 करोड़ रुपए तक 6.55 फीसदी है। वहीं, 50 करोड़ से ऊपर की राशि पर बैंक 6.55 फीसदी ब्याज दे रहा है।
(फाइल फोटो)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) में 1 लाख रुपए से ज्यादा की राशि पर 7 फीसदी का ब्याज मिलता है। इस बैंक में ब्याज दर की शुरुआत 6 फीसदी से होती है। इस बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर कैशबैक, अनलिमिटेड कैश विद्ड्रॉवल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
(फाइल फोटो)
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?