- Home
- Business
- Money News
- इन बैंकों में सेविंग्स अकाउंट पर भी मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल्स
इन बैंकों में सेविंग्स अकाउंट पर भी मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल्स
बिजनेस डेस्क। अब बैंकों में बचत खाते (Savings Account) पर बहुत कम ब्याज मिल रहा है। हाल के दिनों में सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर लगातार कम होती चली गई है। इसकी वजह कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था में आई मंदी को बताया जा रहा है। हालांकि, इन हालात में भी पब्लिक सेक्टर के कुछ बैंक बचत खातों पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। केनरा बैंक (Canara Bank) बचत खाते पर 3.2 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बहुत ही कम महज 2.70 फीसदी ब्याज दे रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 2.75 फीसदी ब्याज दे रहा है। आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) बचत खाते पर 3.5 फीसदी ब्याज दे रहा है। इन बैंकों की तुलना में प्राइवेट सेक्टर के कुछ बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाते पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। जानें इनके बारे में।
(फाइल फोटो)
| Published : Nov 28 2020, 11:49 AM IST / Updated: Nov 28 2020, 12:46 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बंधन बैंक
बंधन बैंक (Bandhan Bank) उच्च ब्याज दर के साथ सेविंग्स अकाउंट पर कई तरह के ऑफर दे रहा है। फिलहाल इसमें 1 लाख रुपए तक के बैलेंस अमाउंट पर 4.00 फीसदी, 1 लाख रुपए से 10 करोड़ रुपए तक पर 6.00 फीसदी, 10 से 50 करोड़ रुपए तक 6.55 फीसदी है। वहीं, 50 करोड़ से ऊपर की राशि पर बैंक 6.55 फीसदी ब्याज दे रहा है।
(फाइल फोटो)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) में 1 लाख रुपए से ज्यादा की राशि पर 7 फीसदी का ब्याज मिलता है। इस बैंक में ब्याज दर की शुरुआत 6 फीसदी से होती है। इस बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर कैशबैक, अनलिमिटेड कैश विद्ड्रॉवल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
(फाइल फोटो)
इंडसइंड बैंक
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपए की जमा राशि पर 4 फीसदी, 1 से 10 लाख रुपए तक पर 5 फीसदी और 10 लाख रुपए से ज्यादा पर 6 फीसदी ब्याज मिलता है। यह बैंक तिमाही आधार पर ब्याज देता है, यानी 30 जून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को ब्याज मिलता है।
(फाइल फोटो)
आरबीएल बैंक
आरबीएल बैंक (RBL Bank) में बचत खाता खोलने पर 1 लाख रुपए तक की जमा राशि पर 4.75 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं, 1 से 10 लाख रुपए तक पर 6 फीसदी ब्याज मिलता है। 10 लाख रुपए से 5 करोड़ रुपए तक की राशि पर बैंक 6.75 फीसदी ब्याज देता है।
(फाइल फोटो)
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) प्राइवेट सेक्टर का देश का प्रमुख बैंक है। इस बैंक में सेविंग्स अकाउंट में 5 लाख रुपए से कम के बैलेंस पर 3 फीसदी और 50 लाख रुपए या इससे ज्यादा की राशि पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। यहां ब्याज दर का कैलकुलेशन अकाउंट में मौजूद रोजाना के बैलेंस पर किया जाता है।
(फाइल फोटो)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में (Ujjivan Small Finance Bank) घरेलू और गैर-निवासी खातों पर 1 लाख रुपए तक के बैलेंस के लिए 4 फीसदी, 1 से 5 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 5 फीसदी और 5 से 50 लाख रुपए तक पर 5.25 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं, 50 लाख रुपए से 5 करोड़ रुपए तक की जमा राशि पर 6.25 फीसदी ब्याज मिलता है।
(फाइल फोटो)
साउथ इंडियन बैंक
साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) का मुख्यालय केरल में स्थित है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक में बचत खाते (NRO/NRI सहित) पर प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों की पेशकश की जाती है। इस बैंक में 2 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 2.35 फीसदी और 2 लाख रु से 5 करोड़ रुपए तक पर 2.75 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं, 5 करोड़ रुपए से 100 करोड़ रुपए तक या इससे ज्यादा बैलेंस पर 4.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
(फाइल फोटो)