- Home
- Business
- Money News
- Lalit Modi Networth: भारत में दादा ने बसाया था मोदीनगर- बड़ा है ललित मोदी का कारोबार, इतना है नेटवर्थ
Lalit Modi Networth: भारत में दादा ने बसाया था मोदीनगर- बड़ा है ललित मोदी का कारोबार, इतना है नेटवर्थ
- FB
- TW
- Linkdin
2010 में छोड़ा था देश
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। आज यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स लीग्स में शामिल है। इसे सफल बनाने का श्रेय काफी हद तक ललित मोदी को जाता है। लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगने के बाद 2010 में वह देश छोड़कर भाग गए थे। अब वे लंदन में रहते हैं।
दादा ने बसाया था मोदीनगर
ललित मोदी का ताल्लुक दिग्गज कारोबारी परिवार से है। उनके दादा गुजरमल मोदी ने उत्तर प्रदेश में मेरठ के पास औद्योगिक शहर मोदीनगर को बसाया था। उनकी आठ संतानों में से एक ललित मोदी के पिता केके मोदी थे। ललित मोदी अपने पिता की बनाई कंपनी के प्रेसिडेंट हैं। उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल, उनकी वेबसाइट ललित मोदी डॉट कॉम और उनके फेसबुक पेज पर भी उनकी पहचान मोदी इंटरप्राइजेज के प्रेसिडेंट के तौर पर बताई गई है।
कई प्रोडक्ट बनाती है कंपनी
मोदी इंटरप्राइजेज कई तरह के प्रॉडक्ट बनाती है। ये कंपनी कंज्यूमर प्रॉडक्ट, नेटवर्क मार्केटिंग, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट जैसे सेक्टर को देखती है। साथ ही टी और अन्य पेय पदार्थ, हेल्थ, फैशन, फूड और अस्पताल के क्षेत्र में काम करती है। मोदी समूह का कारोबार भारत के अलावा मिडिल ईस्ट अफ्रीका, वेस्ट अफ्रीका, साउथ ईस्ट अफ्रीका जैसे कई देशों में फैला है।
4,555 करोड़ रुपए है नेटवर्थ
ललित मोदी की संपत्ति करीब 57 करोड़ डॉलर यानी 4,555 करोड़ रुपये हैं। लंदन के प्रतिष्ठित 117, स्लोएन स्ट्रीट पर उनका पांच मंजिला मेंशन है। वह मेंशन 7000 स्क्वायर फीट में फैला है। इसके साथ ही उनके पास कई लग्जरी कार और स्पोर्ट्स कार मौजूद हैं। वे आलीशान जिंदगी जीने में यकीन रखते हैं।
डेट करने की बात कही
ललित मोदी ने ट्वीटर पर कुछ रोमांटिक पिक्स शेयर करते हुए सुष्मिता सेन को अपनी बेटर हाफ बताया है। इसके बाद उनकी शादी की खबरें तेजी से वायरल हो गई थीं। इसके कुछ मिनटों के बाद ही ललित मोदी ने शादी की बात को नकारते हुए एक्ट्रेस के साथ डेट करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें-