- Home
- Business
- Money News
- कारोबारी झगड़े के बावजूद कम नहीं हुआ अंबानी भाइयों का प्यार, पहले जेल से बचाया; अब खरीदेंगे कारोबार
कारोबारी झगड़े के बावजूद कम नहीं हुआ अंबानी भाइयों का प्यार, पहले जेल से बचाया; अब खरीदेंगे कारोबार
| Published : Mar 04 2020, 09:53 PM IST / Updated: Mar 05 2020, 07:00 PM IST
कारोबारी झगड़े के बावजूद कम नहीं हुआ अंबानी भाइयों का प्यार, पहले जेल से बचाया; अब खरीदेंगे कारोबार
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
इस तरह मुकेश अंबानी एक बार फिर से छोटे भाई अनिल अंबानी के लिए संकटमोचक बन गए। इससे पहले मुकेश अंबानी ने 500 करोड़ रुपए चूका कर छोटे भाई अनिल अंबानी को एरिक्सन मामले में जेल जाने से बचाया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक अनिल अंबानी की कंपनी ADAG पर 82000 करोड़ रुपए का कर्ज है।
27
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी विश्व के नौवें सबसे अमीर शख्स हैं। दूसरी तरफ अनिल अंबानी लगातार गरीब हो रहे हैं इसी रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति में 65 फीसदी गिरावट आई है। 2002 में जब धीरूभाई अंबानी का निधन हुआ था उसके बाद से ही दोनों भाइयों में अनबन शुरू हो गई थी और अंत में दोनों के बीच कारोबार का बंटवारा हो गया। 2007 में अनिल के पास 45 अरब और मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 49 अरब डॉलर थी।
37
दोनों के बीच मां कोकिलाबेन की देखरेख में बंटवारा हुआ तो मुकेश के हिस्से परंपरागत कारोबार जैसे पेट्रोलियम कंपनियां लगीं तो अनिल अंबानी को टेलीकॉम सेक्टर की अहम कंपनियां दी गईं। उस दौर में टेलीकॉम सेक्टर का उभार हो रहा था और माना जा रहा था कि भविष्य में अनिल अंबानी कारोबार में सिक्का जमा सकते हैं, लेकिन उनकी उम्मीदें पूरी न हुईं। इसकी वजह बताई जाती है की अनिल अंबानी ने अपने कारोबार पर ध्यान न देते हुए दुसरे कारोबार में पैसा लगया और वो पैसे डूब गए जिससे उनका कर्ज बढ़ता रहा।
47
लेकिन सालों तक दोनों भाइयों के रिश्ते बिगड़े रहे। रिश्तों में कड़वाहट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2008 में अनिल अंबानी ने मुकेश अंबानी के खिलाफ 10 हजार करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था। उस दौरान मुकेश अंबानी ने अमेरिकन मैगजीन द न्यूयॉर्क टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया था। उसी के कुछ हिस्से को लेकर अनिल की शिकायत थी।
57
2010 में दोनों भाइयों के बीच गैस प्राइस से जुड़ा एक विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। मुकेश अंबानी के पास गैस का बिजनस था और अनिल के पास रिलायंस नैचुरल रिसोर्स का बिजनस। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में बड़े भाई की जीत हुई थी। उस दौरान भी मां कोकिलाबेन सामने आईं और विवाद को सुलझाया था।
67
लेकिन बीते दिनों में दोनों भाइयों के रिश्तों में काफी नरमी आई है, इसका सबसे बड़ा उदहारण एरिक्सन मामले में देखने को मिला, जब मुकेश अंबानी ने छोटे भाई को जेल जाने से बचने के लिए भाई का 500 करोड़ रुपए का कर्ज चूका दिया। कहा जाता है की मुकेश अंबानी ने ऐसा अपनी मां के कहने पर किया था।
77
इसके बावजूद दोनों परिवार को कई मौकों पर साथ भी देखा गया जब मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बेटे आकाश अंबानी की शादी हुई थी, तब अनिल अंबानी फंक्शन में पूरी फैमिली के साथ शामिल हुए थे। उसी घटना के बाद से माना जा रहा है कि दोनों भाइयों के रिश्ते सुधरने लगे हैं।