- Home
- Business
- Money News
- मुकेश अंबानी का मेगा प्लान, जून तक जुटाएंगे 1.04 लाख करोड़ रुपये; कंपनी को ऐसे बनाएंगे कर्ज मुक्त
मुकेश अंबानी का मेगा प्लान, जून तक जुटाएंगे 1.04 लाख करोड़ रुपये; कंपनी को ऐसे बनाएंगे कर्ज मुक्त
- FB
- TW
- Linkdin
अंबानी अपने प्रमुख कारोबारों में रणनीतिक निवेशकों को लाकर और राइट्स इश्यू के माध्यम से कंपनी को कर्ज मुक्त करना करना चाहते हैं। रिलांयस इडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर अंबानी ने पिछले साल अगस्त महीने में अपनी कंपनी को कर्ज मुक्त करने के लिए मार्च 2021 का लक्ष्य तय किया था।
हाल ही में रिलायंस ने कंपनी को कर्ज मुक्त करने की दिशा में दो बड़े कदम उठाएं हैं। इसमें एक रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स और फेसबुक बीच हुआ समझौता है। इस समझौते के तहत फेसबुक जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.9 फीसद हिस्सेदारी खरीद रही है।
राइट्स इश्यू की घोषणा की
वह जियो प्लेटफॉर्म्स में 43,574 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इसके अलावा रिलायंस ने गुरुवार को देश के सबसे बड़े राइट्स इश्यू की घोषणा की है।
यह राइट्स इश्यू 53,125 करोड़ का है। इसके अलवा सऊदी अरामको जैसी कंपनियों को शेयर बेचने जैसे प्रस्तावित सौदों से कंपनी का कर्जमुक्त होने का लक्ष्य दिसंबर तक ही पूरा होता दिख रहा है।
वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही के परिणाम की घोषणा करते हुए आरआईएल के ज्वाइंट चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर श्रीकांत वेंकटाचारी ने कहा, 'कंपनी को कर्ज मुक्त करने का लक्ष्य साल 2020 में ही पूरा कर लिया जाएगा।' वेंकटाचारी ने कहा, 'कंपनी का अनुमान है कि जून तक 1.04 लाख करोड़ के पूंजी जुटाने के कार्यक्रम को पूरा कर लिया जाएगा।'
इस 1.04 लाख करोड़ के पूंजी जुटाने के कार्यक्रम में 53,125 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू , 43,574 करोड़ रुपये की फेसबुक-जियो प्लेटफॉर्म डील और 7,000 करोड़ की यूके की BP कंपनी के साथ हुई डील शामिल है।
वेंकटाचारी ने कहा कि इसके अलावा सऊदी अरामकों के साथ प्रस्तावित सौदे में भी प्रगति देखी जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह डील कब पूरी होगी। गौरतलब है कि यह डील मार्च 2020 तक पूरी होनी थी।