....तो कर्ज में डूबे छोटे भाई अनिल की ऐसे मदद करेंगे मुकेश अंबानी
| Published : Mar 04 2020, 03:46 PM IST
....तो कर्ज में डूबे छोटे भाई अनिल की ऐसे मदद करेंगे मुकेश अंबानी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
आरकॉम और रिलायंस टेलीकॉम के असेट के लिए 14700 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने आरकॉम की टॉवर और फाइबर बिजनेस (रिलायंस इंफ्राटेल) को खरीदने के लिए 4700 करोड़ रुपए का ऑफर किया है। आरकॉम को 4300 करोड़ रुपए का बकाया भारतीय और चीनी क्रेडिटर्स को प्राथमिकता के आधार पर चुकानी है।
25
मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि एसबीआई बोर्ड ने आरकॉम के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। रिजॉल्यूशन प्लान को लेकर कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स की बैठक का आज आखिरी दिन है। आरकॉम पर सिक्यॉर्ड कर्ज 33000 करोड़ का है और लेंडर्स ने 49000 करोड़ का दावा किया है।
35
पिछले दिनों आरकॉम ने अपना असेट बेचकर कर्ज चुकाने की कोशिश की थी। इसके लिए अनिल अंबानी ने रिलायंस जियो से भी संपर्क किया था, जिसके मालिक मुकेश अंबानी हैं। हालांकि यह डील कई वजहों से नहीं हो पाई। जियो ने आरकॉम के असेट को खरीदने से मना कर दिया था। जियो का कहना था कि वह नहीं चाहती है कि उसे आरकॉम के भारी भरकम कर्ज का बोझ भी उठाना पड़े। बाद में स्वीडिश टेलिकॉम कंपनी एरिक्शन ने इन्सॉल्वेंसी के लिए अपील दायर की और इस प्रक्रिया की शुरुआत हुई।
45
बता दें कि अनिल अंबानी ने हाल ही में ब्रिटेन के कोर्ट में सुनवाई के दौरान अनिल अंबानी के वकीलों ने कोर्ट में कहा है उन्होंने ब्रिटेन की एक अदालत से कहा कि उनकी नेटवर्थ जीरो है और वह दिवालिया हो चुके हैं। दरअसल चीन के बैंकों के 68 करोड़ डॉलर (4,760 करोड़ रुपये) के कर्ज के मामले की सुनवाई के दौरान अनिल अंबानी के वकील ने कहा कि एक समय था जब वह बेहद अमीर कारोबारी थे, लेकिन भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में मची उथल-पुथल के बाद सब बर्बाद हो गया और वह अब अमीर नहीं रहे।
55
हाल ही में आई ह्यूरन ग्लोबल रिच लिस्ट 2019 रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे नौवें सबसे अमीर आदमी थे वहीं रिपोर्ट के अनुसार, अनिल अंबानी की संपत्ति में 65 फीसदी गिरावट देखी गई थी। मुकेश अंबानी टॉप 10 रैंकिंग में जगह बनाने वाले अकेले भारतीय हैं और लिस्ट के हिसाब से वो एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं।