- Home
- Business
- Money News
- बिजनेस फैमिली से नहीं हैं नारायण मूर्ति की होने वाली बहू, आर्ट्स में ग्रैजुएट अपर्णा ने अमेरिका से की है पढ़ाई लिखाई
बिजनेस फैमिली से नहीं हैं नारायण मूर्ति की होने वाली बहू, आर्ट्स में ग्रैजुएट अपर्णा ने अमेरिका से की है पढ़ाई लिखाई
बेंगलुरु. दिग्गज आईटी कंपनी के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति और लेखिका सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति की शादी इसी साल दिसंबर में होने जा रही है। रोहन की ही कंपनी SOROCO में जनरल मैनेजर पद पर काम कर रहीं अपर्णा कृष्णन से उनकी शादी होगी। शादी का कार्यक्रम बेहद साधारण रखा गया है।
14

अपर्णा कृष्णन मूल रूप से कोच्चि की रहने वाली हैं। पिता के आर कृष्णन भारतीय नौसैना में कमांडर पद से रिटायर हो चुके हैं। उनकी माँ सावित्री एसबीआई बैंक की पूर्व कर्मचारी हैं। अपर्णा कृष्णन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भारत में करने के बाद हाई स्कूल एजुकेशन के लिए कनाडा के यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज चली गईं थीं। अमेरिका के डार्टमाउथ कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है।
24
रोहन मूर्ति और अपर्णा कृष्णन की पहली मुलाकात उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों एक दूसरे को करीब तीन साल से जानते हैं। रोहन मूर्ति की कंपनी SOROCO में आने से पहले अपर्णा मैकेंजी और Sequoia Capital में बतौर एनलिस्ट काम कर चुकीं हैं। इसके अलावा क्राफ्टविला से भी जुड़ी रहीं थीं।
34
रोहन मूर्ति ने हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है। वह यूनिवर्सिटीकी सोसाइटी ऑफ फेलोज में जूनियर फेलो हैं। विश्वविद्यालय की ओर यह सम्मान पाने वाले दूसरे कंप्यूटर साइंस वैज्ञानिक हैं।
44
शादी हिन्दू रीति रिवाज से बेंगलुरु के एक होटल में होगी। शादी 2 दिसंबर को होगी, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos