- Home
- Business
- Money News
- कंगना के मुंबई पहुंचने पर नीता अंबानी ने ट्वीट कर कहा- आ गया मेरा जिगरी यार.. कुछ और है इस दोस्ती का सच
कंगना के मुंबई पहुंचने पर नीता अंबानी ने ट्वीट कर कहा- आ गया मेरा जिगरी यार.. कुछ और है इस दोस्ती का सच
बिजनेस डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) के बीच चल रही खींचतान इस समय सुर्खियों में है। बीएमसी द्वारा शॉर्ट नोटिस पर कंगना का अवैध ऑफिस एरिया तोड़े जाने पर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। बीएमसी के एक्शन को पूरी तरह गलत और कंगना का समर्थन करने वालों की लिस्ट में नीता अंबानी (Nita Ambani) का भी नाम चल रहा है। इनके ट्विटर अकाउंट (twitter) से कंगना के सपोर्ट में कई ट्वीट किए गए हैं। एक ट्वीट में तो महाराष्ट्र सरकार को नपुंसक तक कहा गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नीता अंबानी के नाम से हो रहा ट्वीट पूरी तरह से फर्जी है। इनका कोई भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। उनके नाम या फोटो वाले सभी ट्विटर अकाउंट फर्जी हैं।

कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस पर हुई बीएमस (BMC) की कार्रवाई के बाद से महाराष्ट्र सरकार और कंगना की लड़ाई बढ़ गई है। ऑफिस टूटने के बाद कंगना ने एक वीडियो जारी कर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को चेतावनी दी थी और कहा था- 'आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा'।
एक तरफ जहां दोनों के पक्ष और विपक्ष में कई लोग हैं, वहीं रिलायंस ग्रुप की मालकिन नीता अंबानी का भी नाम फर्जी तरीके से किसी ने यूज कर लिया। उनके फेक ट्विटर अकाउंट से कंगना के समर्थन में कई ट्वीट (tweet) किए गए।
दरअसल, किसी व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाकर नीता अंबानी के नाम से @Nit_a Ambni फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया और इससे कई ट्वीट किए।
आपको बता दें कि नीता अंबानी का कोई भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। उनके नाम या फोटो वाले सभी ट्विटर अकाउंट फर्जी हैं।
बता दें, सिर्फ महाराष्ट्र सरकार ही नहीं, बल्कि कांग्रेस (congress) को लेकर भी इस अकाउंट से कई ट्वीट किए गए हैं। एक ट्वीट में लिखा है - मुंबई मे कंगना रनौत का ऑफिस अगर महाराष्ट्र सरकार ने तोड़ दिया तो प्रियंका वाड्रा ने जो ड्रीम बंगलों हिमाचल प्रदेश में बनाया है, वो भी टूट सकता है। प्रियंका वाड्रा का ड्रीम बंगलों टूटने पर उद्धव की सरकार भी टूटेगी।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News