- Home
- Business
- Money News
- कंगना के मुंबई पहुंचने पर नीता अंबानी ने ट्वीट कर कहा- आ गया मेरा जिगरी यार.. कुछ और है इस दोस्ती का सच
कंगना के मुंबई पहुंचने पर नीता अंबानी ने ट्वीट कर कहा- आ गया मेरा जिगरी यार.. कुछ और है इस दोस्ती का सच
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस पर हुई बीएमस (BMC) की कार्रवाई के बाद से महाराष्ट्र सरकार और कंगना की लड़ाई बढ़ गई है। ऑफिस टूटने के बाद कंगना ने एक वीडियो जारी कर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को चेतावनी दी थी और कहा था- 'आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा'।
एक तरफ जहां दोनों के पक्ष और विपक्ष में कई लोग हैं, वहीं रिलायंस ग्रुप की मालकिन नीता अंबानी का भी नाम फर्जी तरीके से किसी ने यूज कर लिया। उनके फेक ट्विटर अकाउंट से कंगना के समर्थन में कई ट्वीट (tweet) किए गए।
दरअसल, किसी व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाकर नीता अंबानी के नाम से @Nit_a Ambni फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया और इससे कई ट्वीट किए।
आपको बता दें कि नीता अंबानी का कोई भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। उनके नाम या फोटो वाले सभी ट्विटर अकाउंट फर्जी हैं।
बता दें, सिर्फ महाराष्ट्र सरकार ही नहीं, बल्कि कांग्रेस (congress) को लेकर भी इस अकाउंट से कई ट्वीट किए गए हैं। एक ट्वीट में लिखा है - मुंबई मे कंगना रनौत का ऑफिस अगर महाराष्ट्र सरकार ने तोड़ दिया तो प्रियंका वाड्रा ने जो ड्रीम बंगलों हिमाचल प्रदेश में बनाया है, वो भी टूट सकता है। प्रियंका वाड्रा का ड्रीम बंगलों टूटने पर उद्धव की सरकार भी टूटेगी।