बेशकीमती गहनों की शौकीन हैं नीता अंबानी, देखें उनका डिजाइनर जूलरी कलेक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
बेटे की शादी में पहनी थीं खास जूलरी
बेटे आकाश अंबानी की शादी में नीता अंबानी दुल्हन श्लोका से कम नजर नहीं आ रही थीं। उन्होंने बहुत ही खूबसूरत श्रृंगार किया था। नीता अंबानी ने बेटे की शादी में गोल्डन और रेड लहंगे के साथ कुंदन, डायमंड और ग्रीन एमेरल्ड के कॉम्बिनेशन वाली जूलरी पहनी थी।
डायमंड जड़ी नथ और चूडियां
नीता अंबानी ने बेट की शादी के मौके पर मांग बिंदी, हेवी ईयरिंग्स और 5 लेयर वाला नेकलेस पहा था। इतना ही नहीं, उन्होंने ग्रीन एमेरल्ड और डायमंड जड़ी नथ और चूडि़यां भी पहनी थीं। इस जूलरी में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
स्टोन, पर्ल और डायमंड जूलरी
नीता अंबानी ने अपनी बेटी की डांडिया नाइट के लिए खूबसूरत लहंगे के साथ बेहद कीमती जूलरी को चुना थी। उन्होंने कुंदन, ग्रीन स्टोन, मोती और डायमंड वर्क वाला सेट पहना था।
ब्रॉड लुक वाला नेकपीस
बेटे आकाश अंबानी की शादी में नीता अंबानी ने गले में ब्रॉड लुक वाला नेकपीस पहना था। उन्होंने बड़े ईयरिंग्स और मांग टीका भी पहना था। इसके साथ हाथों में उन्होंने सेट से मैच करते हुए कुंदन वर्क वाले कड़े पहने थे।
जड़ाऊ हार और झुमकियां
नीता अंबानी को जूलरी को अपने आउटफिट के साथ मैच करना भी बहुत अच्छी तरह से आता है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के एक फंक्शन के दौरान बेहद खूबसूरत जड़ाऊ हार और जड़ाऊ झुमकियां पहनी थीं।
सोने के हार में पोल्की वर्क
सोने के इस हार में ग्रीन पोल्की वर्क और कुंदन वर्क किया गया था। हैवी हार के साथ नीता अंबानी ने हाथफूल भी पहना था। वे इस जूलरी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
प्रियंका चोपड़ा की संगीत सेरेमनी में पहना कुंदन हार
नीता अंबानी ने प्रियंका चोपड़ा की संगीत सेरेमनी में बहुत ही खूबसूरत कुंदन हार पहना था। वे बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के संगीत कार्यक्रम में उदयपुर गई थीं। वहां पर उन्होंने बेहद खूबसूरत लहरिया स्टाइल लहंगे के साथ कुंदन का नेकलेस और ईयरिंग्स पहने थे।
कुंदन सेट
नीता अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी की शादी के दौरान कई मौकों पर अलग-अलग आउटफिट्स और जूलरी में नजर आई थीं। उन्होंने पिंक साड़ी के साथ कुंदन पोलकी वर्क वाला हार पहना था।
खूबसूरती और सज-धज में बहू से कम नहीं
नीता अंबानी खूबसूरती और सज-धज में अपनी बहू श्लोका मेहता से जरा भी कम नहीं हैं, जबकि उनकी उम्र 56 साल हो गई है। उन्होंने खुद को मेंटेन रखा है। बेटे आकाश अंबानी की शादी के दौरान उन्होंने रॉयल लुक वाले 3 हैवी लेयर्ड कुंदन के हैवी हार और हैंगिंग ईयरिंग्स पहने थे।
सिम्पल और स्टाइलिश
नीता अंबानी आम तौर पर सिम्पल ड्रेसेस पहनती हैं, लेकिन उनमें भी वे काफी स्टाइलिश दिखती हैं। अगर किसी फंक्शन में नहीं जाना हो तो वे हल्के-फुल्के ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। फिर भी उन्हें जूलरी का काफी शौक है और वे कीमती स्टोन या रत्न का नेकलेस जरूर पहनती हैं।