- Home
- Business
- Money News
- रूपे कार्ड से बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे ट्रांजैक्शन, तेज स्पीड के साथ होगा काम
रूपे कार्ड से बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे ट्रांजैक्शन, तेज स्पीड के साथ होगा काम
बिजनेस डेस्क। रूपे कार्ड ने (RuPay Card) रखने वाले लोग अब बिना इंटरनेट के भी ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। इस कार्ड में एक नया फीचर जोड़ा जा रहा है, जिससे यह संभव हो सकेगा। खास बात यह है कि बिना इंटरनेट के भी इस ट्रांजैक्शन की स्पीड काफी तेज होगी। बुधवार को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा कि रूपे कार्ड में ऑफलाइन पेमेंट के लिए एक नया फीचर जोड़ा जा रहा है। जानें इसके बारे में डिटेल्स। (फाइल फोटो)
15

रूपे कार्ड (RuPay Card) के जरिए बिना इंटरनेट के ट्रांजैक्शन के लिए पायलट बेसिस पर काम शुरू हो गया है। हालांकि, इस ट्रांजैक्शन के लिए क्षेत्र में पॉइंट ऑफ सेल (POS) का होना जरूरी है। (फाइल फोटो)
25
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा है कि रूपे नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के जरिए कस्टमर्स को ट्रांजैक्शन में आसानी होगी। इससे कमजोर नेटवर्क पर या बिना इंटरनेट के भी पीओएस (POS) मशीन पर आसानी से और तेज गति से रिटेल ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
35
रूपे कार्ड (RuPay Card) का यह नया फीचर बेहद खास साबित होगा। इसके जरिए नेटवर्क कमजोर होने पर या बिना इंटरनेट के भी मेट्रो टिकट, बस टिकट, कैब के फेयर का पेमेंट आसानी से किया जा सकता है। इस फीचर की खास बात यह है कि यह बहुत तेजी से काम करता है। इसमें जानकारी भरने के बाद सिर्फ ओके करते ही ट्रांजैक्शन पूरा हो जाता है। (फाइल फोटो)
45
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के प्रमुख का कहना है कि इस नए फीचर से कैशलेस इकोनॉमी को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। देश में डिजिटल पेमेंट को रूपे कॉन्टैक्टलेस ऑफलाइन फीचर से मजबूती से मिलेगी। (फाइल फोटो)
55
ऑफलाइन पेमेंट सर्विस को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कुछ दिनों पहले ही मंजूरी दी थी। बता दें कि यह सुविधा सिर्फ छोटे स्तर पर पेमेंट के लिए होगी। यह पेमेंट ऑनलाइन पेमेंट मोड से अलग है। इसके लिए कार्डधारक को अलग वॉलेट की जरूरत होगी। इसकी सुविधा अब रूपे कार्ड धारकों को मिलेगी। (फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos