- Home
- Business
- Money News
- Post Office की इस स्कीम में हर महीने जमा करेंगे 10 हजार रुपए, तो जानें 10 साल के बाद मिलेंगे कितने लाख
Post Office की इस स्कीम में हर महीने जमा करेंगे 10 हजार रुपए, तो जानें 10 साल के बाद मिलेंगे कितने लाख
- FB
- TW
- Linkdin
छोटी बचत पर बेहतर रिटर्न
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में छोटी बचत करके अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इसकी मेच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कितना पैसा करना होगा जमा
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में हर महीने न्यूनतम 100 रुपए जमा करना होता है। जमा 10 रुपए के गुणक में होना चाहिए। इसमें निवेश की अधिकतम सीमा नहीं होती है।
(फाइल फोटो)
हर महीने 10 हजार जमा पर कितना मिलेगा रिटर्न
अगर कोई हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 10 हजार रुपए का निवेश 10 साल के लिए करता है तो उसे मेच्योरिटी पर 16.28 लाख रुपए मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम पर फिलहाल 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है।
(फाइल फोटो)
खोल सकते हैं जॉइंट अकाउंट
पोस्ट ऑफिस की RD में सिंगल अकाउंट के साथ जॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा भी है। जॉइंट अकाउंट में 3 लोग के नाम हो सकते हैं। 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम भी खाता उके अभिभावक की देख-रेख में खोला जा सकता है। खाता खोलने के समय नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। खाता खोलने की तारीख से 3 साल के बाद प्री-मेच्योर क्लोजर की सुविधा भी मिलती है, यानी खाते से पैसा निकाला जाता है। इसमें ब्याज दरों में तिमाही आधार पर बदलाव होता है।
(फाइल फोटो)
ट्रांसफर हो सकता है अकाउंट
इस अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफस में भी ट्रांसफर किया जा सकता है। वहीं, निश्चित समय पर अकाउंट में जमा नहीं करने पर पेनल्टी देनी पड़ती है। देर से पैसा जमा करने पर प्रति 100 रुपए पर 1 रुपया पेनल्टी लगती है।
(फाइल फोटो)
मिलती है लोन की सुविधा
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एक साल के बाद जमा रकम का 50 फीसदी तक एक बार लोन लेने की भी सुविधा मिलती है। इसका ब्याज के साथ एकमुश्त भुगतान किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)