- Home
- Business
- Money News
- Post Office की इस स्कीम में मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न, टैक्स में छूट का भी फायदा
Post Office की इस स्कीम में मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न, टैक्स में छूट का भी फायदा
बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ऐसी कई स्कीम्स हैं, जिसमें पैसा लगा कर बैंकों से ज्यादा बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है। बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर काफी कम हो गई है। इस वजह से लोग अब उसमें पैसा लगाना नहीं चाहते हैं। वहीं, पोस्ट ऑफिस में जहां ब्याज दर ज्यादा है, वहीं यहां पैसा जमा करने पर किसी तरह का रिस्क भी नहीं है। इसकी वजह यह है कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम में जमा किए गए धन पर सरकार की सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है। पोस्ट ऑफिस ने अब बैकिंग सेवा भी शुरू कर दी है। इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस में अब ऑनलाइन खाता भी खोला जा सकता है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलने से लोगों को पैसा जमा करने में काफी आसानी हो जाती है। पोस्ट ऑफिस की कुछ योजनाएं लोगों की खास जरूरतों को ध्यान में रखकर भी बनाई गई हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश कर बेटियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। जानें इसके बारे में।(फाइल फोटो)
16

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) है। इसमें फिलहाल सबसे ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। इस स्कीम के तहत एक बच्ची के नाम पर एक अकाउंट खोला जा सकता है। इसमें एक माता-पिता की 2 बेटियों के लिए अलग-अलग अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है। इस अकाउंट पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम के तहत 10 साल की उम्र तक की बच्ची के नाम पर अकाउंट खोला जा सकता है। (फाइल फोटो)
26
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) अकाउंट को न्यूनतम 250 रुपए से शुरू किया जा सकता है। इसमें एक वित्त वर्ष में न्यूनतम जमा 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि स्कीम में अधिकतम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
36
सुकन्या समृद्धि अकाउंट को लड़की की उम्र 21 साल होने के बाद ही बंद किया जा सकता है। हालांकि, बच्ची के 18 साल की उम्र में शादी होने पर प्रीमेच्योर क्लोजर की सुविधा मिलती है। 18 साल की उम्र के बाद बच्ची सुकन्या समृद्धि अकाउंट से एक खास लिमिट तक राशि निकाल सकती है। राशि निकालने की सीमा पिछला वित्त वर्ष खत्म होने पर अकाउंट में मौजूद बैलेंस का 50 फीसदी तक है। (फाइल फोटो)
46
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस से फॉर्म लेना होगा। इसके लिए बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट होना भी जरूरी है। इसके अलावा, पेरेंट्स के आईडी प्रूफ की भी जरूरत होगी। इसमें पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट कोई भी डॉक्युमेंट्स दिया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस से डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद अकाउंट खुल जाएगा। अकाउंट खुलने के बाद पासबुक देने की भी व्यवस्था है। (फाइल फोटो)
56
सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की जाने वाली रकम पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। इसके अलावा, जमा रकम पर मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर मिलने वाला पैसा भी टैक्स फ्री है। इस तरह यह ‘EEE’ कैटेगरी की टैक्स सेविंग स्कीम है। (फाइल फोटो)
66
अगर कोई किसी साल सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में न्यूनतम राशि जमा करना भूल जाता है, तो खाता बंद हो जाएगा। लेकिन 50 रुपए की पेनल्टी के साथ यह खाता दोबारा चालू किया जा सकता है। 50 रुपए पेनल्टी फीस के साथ खाताधारक को बकाया राशि भी जमा करवानी होगी। (फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos