- Home
- Business
- Money News
- RBI ने बैंक कस्टमर्स को किया अलर्ट, इन ऐप्स से बैंक लोन लेने के कोशिश में हो सकता है बड़ा नुकसान
RBI ने बैंक कस्टमर्स को किया अलर्ट, इन ऐप्स से बैंक लोन लेने के कोशिश में हो सकता है बड़ा नुकसान
बिजनेस डेस्क। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार को बैंकों के कस्टमर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि अगर आप डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform) या मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिए लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो सावधान रहें। इसके जरिए लोन लेने की कोशिश करने पर डॉक्युमेंट्स के साथ फर्जीवाड़ा हो सकता है। यही नहीं, अगर लोन मिलता है तो काफी ज्यादा ब्याज दरों पर और लोन की रिकवरी का कोई अच्छा तरीका भी नहीं होता। इसके अलावा, इनके जरिए कई तरह के बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है।(फाइल फोटो)
15

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऐसे मोबाइल ऐप और डिजिटल प्लेटफॉर्म से पर्सनल या छोटे व्यवसाय के लिए लोन लेने से बचने को कहा है, जो तुरंत और बिना किसी कागजात के कर्ज देने की बात कहते हैं। इसमें कई तरह की धोखाधड़ी संभव है। (फाइल फोटो)
25
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कहा है कि इस तरह लोन लेने वाले कस्टमर्स को ज्यादा दर पर ब्याज चुकाना पड़ सकता है। इसमें कई तरह के एक्स्ट्रा चार्ज छिपे हुए होते हैं। इनके बारे में पहले नहीं बताया जाता है। इसके साथ ही मोबाइल ऐप के जरिए लोगों के पर्सनल डेटा का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
35
रिजर्व बैंक ने आम लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि वे इस तरह की बेईमानी और धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से सावधान रहें। इसके साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप के जरिए किसी फाइनेंशियल कंपनी के लोन को लेने के पहले अच्छी तरह सोच-समझ लें। आजकल ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। (फाइल फोटो)
45
रिजर्व बैंक ने अपनी चेतावनी में कहा है कि किसी भी व्यक्ति को अनजान शख्स को कोई डॉक्युमेंट नहीं देना चाहिए और बिना सोचे-समझे किसी मोबाइल ऐप पर डॉक्युमेंट की डिजिटल कॉपी को साझा नहीं करना चाहिए। (फाइल फोटो)
55
रिजर्व बैंक ने कहा है कि रजिस्टर्ड गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ( NBFC) और अन्य मान्यता प्राप्त वित्तीय संस्थानों से सरकार के वैधानिक प्रावधानों के तहत लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा, जिन बैंकों के ऐप को लेकर कोई संदेह नहीं है, उनका इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, लोन लेने के लिए बैंक के ब्रांच में जाना सबसे बढ़िया है। (फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos