- Home
- Business
- Money News
- मोबाइल बैंकिग का करते हैं यूज तो इस तरह से ऐप्स करें डाउनलोड, इन मैसजों को करें इग्नोर
मोबाइल बैंकिग का करते हैं यूज तो इस तरह से ऐप्स करें डाउनलोड, इन मैसजों को करें इग्नोर
बिजनेस डेस्क. ज्यादातर लोग अब फोन में मोबाइल बैंकिग के जरिए ट्रांजेक्शन करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट से जहां कस्टमर को सुविधा मिलती है वहीं इसका मिस यूज भी हो रहा है। अब एक नए तरह का बैंकिंग फ्रॉड चल रहा है। इसको लेकर SBI कस्टमर्स को चेतावनी जारी की गई है। ये चेतावनी SBI की ओर से संदेहास्पद ऐप्स को लेकर दी गई है। आइए जानते हैं कैसे बचें बैंकिग फ्रॉड से।

KYC को लेकर रहे अलर्ट
यदि मोबाइल नंबर से एक एसएमएस प्राप्त हुआ है जिसमें कहा गया है। प्रिय ग्राहक आपका एसबीआई बैंक खाता केवाईसी के लिए निलंबित कर दिया गया है, कृपया अपना केवाईसी 10 मिनट तुरंत पूरा करें यहां लिंक पर क्लिक करें तो कृपया उस लिंक को क्लिक नहीं करें।
कहां से करें एप डाउनलोड
SBI ने बताया कि कस्टमर्स कुछ खतरनाक ऐप्स को डाउनलोड ना करें। एप को हमेशा वेरिफाइड सोर्स से ही डाउनलोड करें। किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर किसी एप को डाउनलोड ना करें।
लिंक को क्लिक करने से बचें
SBI ने ट्वीट कर कहा- क्या आपके इनबॉक्स में प्रलोभन वाले लिंक प्राप्त हो रहे हैं? इनको क्लिक न करें। ऐसे फ़िशिंग लिंकों पर क्लिक करने से आपको परिश्रम से अर्जित अपने धन की हानि हो सकती है। सावधान रहें। क्लिक करने से पूर्व विचार करें।
अंजान एप को डाउनलोड नहीं करें
ऑनलाइन सेफ्टी के लिए अकाउंट होल्डर किसी में स्थिति में किसी भी अंजान व्यक्ति के बताए किसी ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। ये भी हो सकता है कि ये ऐप्स आपके ओटीपी, पिन या CVV मैसेज को पढ़ रहा हो।
इन तीन बातों का रखें ध्यान
1. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें।
2. बैंक कभी भी केवाईसी अपडेट करने के लिए लिंक नहीं भेजता है।
3. अपना मोबाइल और गोपनीय डेटा किसी के साथ शेयर न करें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News