अब बगैर डेबिट कार्ड के भी ATM से निकाला जा सकता है पैसा, जानिए कैसे
आमतौर पर जब आपको पास किसी बैंक का डेविट कार्ड होता है, तब ही ATM से पैसा निकाला जा सकता है। लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक ऐसी सर्विस दी है, जिसमें ATM से पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ती। चौंकिए नहीं, क्योंकि मौजूदा टेक्नोलॉजी में सबकुछ संभव है। आपको बात दें कि इसके लिए आपके स्मार्ट फोन में YONO app या YONO LITE app होना चाहिए बस। जानिए कैसे निकाल सकते हैं पैसा...

अगर आप YONO LITE app यूज कर रहे
इस app के जरिये आप बिना ओटीपी सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन करके ATM से पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको यह करना होगा-
SBI के किसी भी ATM पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन करें
कितना पैसा निकालना है, उसे सिलेक्ट करें
इसके बाद आपको क्यूआर कोड दिख जाएगा
इसके बाद app ओपन करें
क्यूआर कैश पर क्लिक करें और स्कैनर को ATM क्यूआर कोड के पास ले जाकर स्कैन करें
इसके बाद Continue पर क्लिक करें और पैसा आपके हाथ में
अगर आप YONO app यूज कर रहे
app को अपने बैंक खाते से लॉग इन करें
मोबाइल के डैशबोर्ड पर आपको yono cash लिखा दिखेगा, उस पर क्लिक करें
ATM सेक्शन पर क्लिक करते ही आपके अकाउंट की राशि दिखेगी यहां विड्रॉल राशि फिल करें और नेक्स्ट करें
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का yono ट्रांसेक्शन नंबर आएगा, यह 4 घंटे तक सक्रिय रहता है
आप SBI के ATM पर जाकर yono cash सिलेक्ट करें, इसके बाद ट्रांजेक्शन नंबर और yono cash पिन भरें
प्रॉसिस पूरी होते ही पैसा निकल जाएगा
आगे पढ़ें ATM से जुड़ीं सावधानियां
ATM से जुड़ीं सावधानियां
सबसे पहले आप एटीएम मशीन की स्क्रीन पर यह जरूर देखें कि उस पर वेलकम मैसेज डिस्प्ले हो रहा है कि नहीं। अगर नहीं, तो कुछ देर रुके। पासवर्ड या पिन किसी से शेयर न करें, यह तो सबको पता है। लेकिन एटीएम पर ट्रांजेक्शन के समय आपके आसपास कोई है, तो सतर्क रहें। उसे दूर जाने को कहें।
ATM से जुड़ीं सावधानियां
एटीएम पर अगर कोई आपसे बातचीत करने में दिलचस्पी दिखा रहा, तो सतर्क रहें। वो आपको बातों में उलझाकर धोखाधड़ी कर सकता है। कभी भी एटीएम कार्ड पर उसका पिन लिखकर नहीं रखें। याद रहे कि पिन किसी को भी नहीं बताना है।
क्यूआर कोड से जुड़ी सावधानी
क्यूआर यानी क्विक रिस्पांस कोड के जरिए भी फ्रॉड के केस बढ़ते जा रहे हैं। जालसाज मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजते हैं। अगर आपने इस क्यूआर कोड की लिंक पर क्लिक कर ली, तो आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News