- Home
- Business
- Money News
- अब ऑनलाइन ले सकेंगे पेंशन से जुड़ी हर जानकारी, SBI ने लॉन्च की 'पेंशन सेवा' वेबसाइट
अब ऑनलाइन ले सकेंगे पेंशन से जुड़ी हर जानकारी, SBI ने लॉन्च की 'पेंशन सेवा' वेबसाइट
- FB
- TW
- Linkdin
ऑनलाइन क्या जानकारी ले सकेंगे
एसबीआई की इस वेबसाइट के जरिए पेंशनर्स कैलकुलेशन शीट्स, पेंशन स्लिप और फॉर्म 16 को डाउनलोड कर सकेंगे। वे पेंशन प्रोफाइल डिटेल्स के साथ निवेश संबंधी डिटेल्स भी निकाल सकते हैं। इसके अलावा, वेबसाइट के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट स्टेटस का पता भी किया जा सकता है। इससे ट्रांजैक्शन डिटेल्स भी निकाला जा सकता है।
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
पेंशन सेवा वेबसाइट का लाभ लेने के लिए कस्टमर को पहले इस पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए https//www.pensionseva.sbi/ पर जाना होगा। यहां सबसे ऊपर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करके कम से कम 5 कैरेक्टर वाली यूजर आईडी बनानी होगी।
कैसे होगा अकाउंट एक्टिव
यूजर आईडी बनाने के बाद अपना पेंशन अकाउंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ, बैंक ब्रांच कोड और ब्रांच में रजिस्टर्ड अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी। इसके बाद नया पासवर्ड डालकर उसे कन्फर्म करना होगा। इसमें कुछ सवाल होंगे, जिनमें दो प्रोफाइल सवाल चुन कर उसका जवाब दें और आगे रेफरेंस के लिए सेव कर लें। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद पेंशनर की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक मेल भेजा जाएगा। इसमें अकाउंट एक्टिवेशन के लिए लिंक होगा। अकाउंट एक्टिव हो जाने पर रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड से वेबसाइट पर लॉगइन कर यूजर पेंशन संबंधी जानकारी ले सकते हैं।
सीनियर सिटिजंस के लिए शुरू की नई स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सीनियर सिटिजंस के लिए एसबीआई वीकेयर नाम से एक नई स्कीम भी शुरू की है। यह एक डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें सीनियर सिटिजंस को ज्यादा ब्याज मिलेगा। यह योजना रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में शुरू की गई है। इसमें सामान्य एफडी से 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। यह स्कीम 30 सितंबर, 2020 तक ही लागू रहेगी।
ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इंस्टा सेविंग बैंक खाते को दोबारा लॉन्च किया है। इंस्टा सेविंग खाता घर बैठे ऑनलाइन खोला जा सकता है। इसके लिए बैंक में जाकर किसी तरह का डॉक्युमेंट देने की जरूरत नहीं होगी। इस खाते को खोलने के लिए एसबीाई का योनो ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस ऐप में पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर की जानकारी देनी होगी। योनो ऐप पर यह जानकारी दर्ज कराने के बाद इंस्टा डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट खुल जाएगा।