SBI ने शुरू की बड़ी सुविधा, अब घर बैठे ही कस्टमर्स ले सकेंगे ये फायदे
बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कस्टमर्स के लिए खास सुविधाएं मुहैया कराई है। अब एसबीआई के कस्टमर्स को सभी कामों के लिए बैंक के ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेस (Doorstep Banking Services) की शुरुआत की है। इसके तहत कई सुविधाएं घर बैठे ही उपलब्ध कराई जाती हैं। जानें इसके बारे में विस्तार से। (फाइल फोटो)
16

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपनी डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेस के तहत कस्टमर्स को कई तरह की सर्विस घर पर ही देगा। इसमें ग्राहकों को चेक, डिमांड ड्राफ्ट, पे-ऑर्डर, अकाउंट स्टेटमेंट, टर्म डिपॉजिट रसीद वगैरह घर पर ही पहुंचा दी जाती है। (फाइल फोटो)
26
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इस सुविधा के शुरू किए जाने के बारे में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी है। इसके मुताबिक बैंक के ग्राहकों को घर पर कैश डिलिवरी, चेक रिसीव करना, चेक की पर्ची लेना, लाइफ सर्टिफिकेट लेना, केवाईसी डॉक्युमेंट लेना, ड्राफ्ट की डिलिवरी, फॉर्म 15 जमा करना जैसी सुविधाएं मिलेंगी। (फाइल फोटो)
36
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस सुविधा के तहत मिनिमम 1000 रुपए और मैक्सिमम 20000 रुपए की होम डिलिवरी की जाएगी। कैश विदड्रॉअल रिक्वेस्ट के पहले बैलेंस चेक कर लेना जरूरी है। अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने पर ट्रांजैक्शन कैंसल हो जाएगा। (फाइल फोटो)
46
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस से 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग या दृष्टि बाधित लोगों को अपने घर पर ही बैंकिंग सेवाएं हासिल करने में मदद मिलेगी। इस सर्विस के तहत बैंक का कोई कर्मचारी घर आकर कागजात ले जाकर बैंक में जमा कर देगा और दूसरी सुविधाएं भी मुहैया कराएगा। (फाइल फोटो)
56
स्टेट बैंक की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का फायदा जॉइंट अकाउंट रखने वालों को नहीं मिलेगा। इसके अलावा, अवयस्कों के खाते पर भी यह सुविधा नहीं मिलेगी। करंट अकाउंट पर भी डोरस्टेप सर्विस की फैसिलिटी नहीं मिलेगी। (फाइल फोटो)
66
स्टेट बैंक की डोरस्टेप सर्विस का फायदा लेने के लिए बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन, वेबसाइट या कॉल सेंटर के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल की जा सकती है। एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कस्टमर https://bank.sbi/dsb पर विजिट कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos