- Home
- Business
- Money News
- Stock Market में ये कंपनियां मचा रहीं धूम, ये शेयर करवाएंगे बड़ी कमाई, निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Stock Market में ये कंपनियां मचा रहीं धूम, ये शेयर करवाएंगे बड़ी कमाई, निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- FB
- TW
- Linkdin
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
गुरुवार को सेंसेक्स ने पहली बार 61,000 अंक जादुई आंकड़ा छुआ था। वहीं इस सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान जिंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, आईडीबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, साउथ इंडियन बैंक, फेडरल बैंक और के तिमाही नतीजे आने हैं। यदि इन शेयरों में इंवेस्ट किया जाए तो ये कितना फायदा दे सकते हैं, कहीं आपको नुकसान तो नहीं उठाना पड़ेगा, ऐसी कई बातें मन में आती है, हालांकि शेयर बाजार जोखिम पर निर्भर करता है, फिर भी कंपनियों की स्थिति देखकर इसका आंकलन किया जा सकता है। ( फाइल फोटो)
इन शेयरों में देखी जा सकती है तेजी
शेयर बाजार में बीते सप्ताह Adani Ports, Infosys, में तेजी देखी गई थी। ये तेजी इशसप्ताह भी बरकरार रह सकती है। PFC, CESC, ICICI Bank और Larsen and Toubro के शेयरों ने भी निवेशकों की झोली भर दी थी।
इस सप्ताह ऐसा कोई कारण नहीं दिख रहा है, जिससे इन शेयरों में गिरावट आए यानि यदि आप इन शेयरों में निवेश करते हैं तो आपको ये बेहतर रिटर्न दे सकते हैं। ( फाइल फोटो)
इन शेयरों में आ सकती है गिरावट
देश में कोयला की किल्लत बनी हुई है। ऐसे में शेयर मार्केट में Coal India के शेयरों के भाव गिर सकते हैं। , रिलायंस इंडस्ट्रीज अच्छा कर रही हैं लेकिन Reliance Capital में निवेश करना नुकसान का सौदा हो सकता है। ( फाइल फोटो)
वहीं Taj GVK, HUDCO, NCC, Sanghi Industries, Astra Microwave, Confiddence Petroleum, Amara Raja Batteries, Camlin Fine, Sobha और Indo Count Industries जैसे शेयरों में इस सप्ताह गिरावट देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरुर ले लें। ( फाइल फोटो)
केवल सुरक्षित पैसे का ही निवेश करें
स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड कंपनी के शेयरों की खरीद और बिक्री को शेयर कारोबार कहते हैं। जब कोई कंपनी पब्लिक हो जाती है, तो यह अपने शेयरों को पब्लिक डोमेन में बिक्री के लिए स्टॉक मार्केट में लिस्ट करती है। शेयर बाजार में निवेश हमेशा जोखिम के अधीन रहता है। इसलिए केवल सुरक्षित पैसे का ही निवेश करें। ( फाइल फोटो)
निवेश करते समय स्टडी जरुर करें
किसी भी कंपनी में इंवेस्ट करते समय उनके बिजनेस के बारे में अध्ययन जरूर करें और स्टडी करें की इस बिजनेस की फ्यूचर में क्या डिमांड रहेगी. इसलिए हमेशा किसी कंपनी के शेयर की कीमत पर जाकर उनके बिजनेस नेचर को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए। ( फाइल फोटो)