- Home
- Business
- Money News
- इन बैंकों में खोल सकते हैं जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, एफडी से ज्यादा मिलता है फायदा
इन बैंकों में खोल सकते हैं जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, एफडी से ज्यादा मिलता है फायदा
- FB
- TW
- Linkdin
अकाउंट खुलवाना है बेहद आसान
इन बैंकों में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना बेहद आसान है। बैंक में जाकर जरूरी डॉक्युमेंट्स जमा कर खाता खुलवाया जा सकता है। इसके अलावा, ऑनलाइन अकाउंट खोलने की भी सुविधा है। ये अकाउंट दूसरे खातों से अलग होते हैं। ये सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए है, जिनकी आमदनी कम है।
(फाइल फोटो)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)
इस बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा दी जाती है। यहां खाता खोलने पर किसी भी एटीएम से कितने भी ट्रांजैक्शन बिना कोई अतिरिक्त चार्ज दिए किया जा सकता है। इसके साथ ही मोबाइल बैंकिंग और नेटबैंकिंग की सेवा भी मुफ्त में मिलती है। जरूरी डाक्युमेंट के साथ इस बैंक के किसी ब्रांच में सेविंग अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस बैंक के जीरो बैलेंस अकाउंट पर 6 से 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
(फाइल फोटो)
यस बैंक (Yes Bank)
इस बैंक में भी जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है। इसमें यस बैंक के एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन और दूसरे बैंकों के एटीएम से 5 बार मुफ्त ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। इसके साथ ही मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल की सुविधा भी मिलती है। अनलिमिटेड NEFT और RTGS भी किया जा सकता है। यहां सेविंग अकाउंट में 4 से 6 फीसदी तक का ब्याज मिलता है।
(फाइल फोटो)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
देश के सबसे बड़े इस सरकारी बैंक में बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट वैलिड KYC डॉक्युमेंट के जरिए खुलवाया जा सकता है। यहां से रूपे डेबिट कार्ड भी मिलेगा, जिससे एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं। इसमें हर महीने एसबीआई के एटीएम या फिर दूसरे बैंकों के एटीएम से 4 कैश विदड्रॉअल मुफ्त करने को मिलेंगे। साथ ही, इस बैंक में खाते में जमा राशि पर 2.75 फीसदी की सालाना दर से ब्याज भी मिलता है।
(फाइल फोटो)
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
इस बैंक के 811 डिजिटल बैंक अकाउंट में कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है। इस अकाउंट को डिजिटल बैंकिंग के जरिए खोला जा सकता है। इसमें आपको 811 वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलेगा, जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट और DTH रिचार्ज के लिए किया जा सकता है। इस बैंक में खाते पर 4 फीसदी तक का ब्याज मिलता है।
(फाइल फोटो)
इंडसइंड बैंक ( IndusInd Bank)
इंडसइंड बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सेवा भी मुफ्त मिलती है। इसमें ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए आधार कार्ड और पैन कार्ड देकर जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस बैंक में सेविंग अकाउंट पर 4 से 6 फीसदी तक का ब्याज मिलता है।
(फाइल फोटो)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
इस बैंक में बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है। इस अकाउंट को खोलने पर डेबिट कार्ड, फ्री पासबुक सर्विस, फ्री डिपॉजिट, विदड्राअल और साथ ही चेकबुक, ईमेल स्टेटमेंट, डिमांड ड्राफ्ट जैसी सेवाएं मिलती हैं। साथ ही नेटबैंकिंग, फोन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधा भी मिलती है। हर महीने 4 कैश विदड्रॉल की लिमिट है। इस अकाउंट पर 3 से 3.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
(फाइल फोटो)