आधार कार्ड के बारे में यह जानना सभी के लिए है जरूरी, जानें UIDAI ने क्या कहा
- FB
- TW
- Linkdin
क्या कहा ट्वीट में
आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाली और इससे जुड़ी सर्विसेस को देखने वाली अथॉरिटी UIDAI ने बुधवार को ट्वीट करके यह स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड अपने हर फॉर्म में मान्य होगा। चाहे वह सामान्य आधार कार्ड हो या फिर PVC कार्ड, उसकी मान्यता एक जैसी होगी।
(फाइल फोटो)
आधार कार्ड बदलने की जरूरत नहीं
UIDAI ने ट्वीट में यह भी कहा कि लोगों को आधार कार्ड के एक फॉर्म को दूसरे से बदलने की जरूरत नहीं है। यह अलग बात है कि कोई चाहे तो अपने आधार कार्ड को नए रूप में बदलवा सकता है।
(फाइल फोटो)
PVC आधार कार्ड
UIDAI ने पिछले दिनों क्रेडिट और डेबिट कार्ड की तरह दिखने वाले आधार कार्ड जारी किए थे। ये आधार कार्ड ज्यादा टिकाऊ होते हैं और इन्हें साथ में रखना आसान होता है। UIDAI के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति PVC आधार कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए UIDAI ने 50 रुपए का शुल्क निर्धारित किया है।
(फाइल फोटो)
वेबसाइट के जरिए दे सकते ऑर्डर
PVC आधार कार्ड बनावाने के लिए UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है। यह आधार कार्ड स्पीड पोस्ट से लोगों के घर पर डिलिवर होगा। PVC आधार कार्ड में होलोग्राम, Guilloche Pattern, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्युरिटी फीचर्स होते हैं। यह प्लास्टिक का बना होता है।
(फाइल फोटो)
सामान्य आधार कार्ड
यह वह आधार कार्ड है जो अभी तक डाक के जरिए लोगों के घर तक आता था। यह आधार कार्ड कई बार डाक में देरी या गड़बड़ी की वजह से उपभोक्ता तक सही समय पर नहीं पहुंच पाता था। इसलिए UIDAI लोगों को आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा देती है।
(फाइल फोटो)
ई-आधार कार्ड
ई-आधार कार्ड (e-Aadhaar) को UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही, इसका प्रिंट निकाल कर किसी भी योजना या सरकारी परिचय पत्र के तौर पर कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)