- Home
- Business
- Money News
- कोरोनावायरस में इन खास हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी का उठा सकते हैं फायदा, जानें इनके बारे में
कोरोनावायरस में इन खास हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी का उठा सकते हैं फायदा, जानें इनके बारे में
बिजनेस डेस्क। पूरे देश में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर के आ जाने से विकराल स्थिति पैदा हो गई है। कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं और इससे बड़ी संख्या में मौतें भी हो रही है। ऐसे में, हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) का महत्व लोगों को समझ में आ रहा है। बता दें कि कोरोनावायरस का इलाज काफी महंगा है। ऐसे में, जिन लोगों के पास किसी तरह का हेल्थ इन्श्योरेंस नहीं है, उनकी कठिनाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है। कोरोनावायरस को कवर करने के लिए खास हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी शुरू की गई है। जानें इसके बारे में।(फाइल फोटो)

क्लेम देने से मना नहीं कर सकती कंपनी
बता दें कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDIA) ने पिछले साल अप्रैल में ही यह साफ कर दिया था कि कोई भी बीमा कंपनी कोविड के ट्रीटमेंट का क्लेम देने से मना नहीं कर सकती। प्राधिकरण ने बीमा कंपनियों को यह निर्देश जारी किया था कि सभी तरह की हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी में कोरोना के इलाज को भी कवर किया जाएगा।
(फाइल फोटो)
हॉस्पिटल में भर्ती होने पर मिलेगा खर्च
आम तौर पर किसी भी हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी में 24 घंटे से ज्यादा के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने पर इलाज का पूरा खर्च मिलता है। ऐसी किसी भी पॉलिसी में कोरोना के इलाज का खर्च भी कवर होगा। वहीं कैंसर, हार्ट डिजीज और दूसरी गंभीर बीमारियों के लिए जो पॉलिसी ली गई हो, उसमें कोरोनावायरस का ट्रीटमेंट कवर नहीं होगा।
(फाइल फोटो)
इरडा ने दिया था निर्देश
बीमा नियामक इरडा ने पिछले साल ही बीमा कंपनियों को स्पेशल कोरोनावायरस हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी लाने का निर्देश दिया था। इसके बाद कई कंपनियां स्टैंडर्ड कोविड पॉलिसी लेकर आईं। इनमें सिर्फ कोरोना का इलाज ही कवर किया जाता है। इन पॉलिसीज में ग्रेस पीरियड भी सिर्फ 15 दिन का ही होता है।
(फाइल फोटो)
स्टैंडर्ड कोविड-19 पॉलिसी
ये पॉलिसीज कोरोना कवच (Corona Kavach) और कोरोना रक्षक (Corona Rakshak) नाम से जानी जाती हैं। कोरोना कवच स्टैंडर्ड कोविड-19 हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी है। इसमें सम इन्श्योर्ड 50 हजार रुपए से 5 लाख रुपए तक होता है। यह सिंगल प्रीमियम वाली पॉलिसी है। यह शॉर्ट टर्म यानी 3.5 महीने से 9.5 महीने तक के लिए ली जा सकती है।
(फाइल फोटो)
कोरोना रक्षक की खासियत
कोरोना रक्षक (Corona Rakshak) भी स्टैंडर्ड कोविड-19 प्लान है। यह एक फिक्स्ड बीमा योजना है। अगर किसी व्यक्ति ने यह इन्श्योरेंस ले रखा है और कोरोना का इलाज करा रहा है, तो उसे 50 हजार से 2.5 लाख रुपए तक मिलेंगे। यह भी सिंगल प्रीमियम वाली पॉलिसी है। इसकी अवधि 3.5 महीने लसे 9.5 महीने के लिए होती है।
(फाइल फोटो)
कम प्रीमियम पर लाखों रुपए का कवर
कोरोनावायरस बीमारी के महंगे इलाज को देखते हुए ये कोरोना कवच और कोरोना रक्षक सबसे अच्छी बीमा पॉलिसी मानी जा रही है। इसमें सिर्फ कुछ हजार के सिंगल प्रीमियम पेमेंट पर लाखों रुपए का कोरोना बीमा कवर मिलता है। इसलिए ऐसे लोग जिनकी आमदनी कम है, ये पॉलिसी लेकर कोरोना के इलाज के लिए बेफिक्र रह सकते हैं।
(फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News