- Home
- Business
- Money News
- 12 घंटे काम कर 300 रु. दिहाड़ी में खुश है ये डिलिवरी बॉय, सोशल मीडिया पर मुस्कान के फैन हो गए लोग
12 घंटे काम कर 300 रु. दिहाड़ी में खुश है ये डिलिवरी बॉय, सोशल मीडिया पर मुस्कान के फैन हो गए लोग
| Published : Feb 29 2020, 12:43 PM IST / Updated: Mar 04 2020, 01:48 PM IST
12 घंटे काम कर 300 रु. दिहाड़ी में खुश है ये डिलिवरी बॉय, सोशल मीडिया पर मुस्कान के फैन हो गए लोग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये ‘happy rider’ कौन है तो बता दें कि ये कंपनी का डिलीवरी बॉय है, जिसका नाम सोनू बताया जा रहा है। दरअसल सोनू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सबसे पहले TikTok के danishansari81 अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके बाद ये बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर पर छा गया।
25
इस वीडियो के पॉपुलर होने की मुख्य वजह है डिलीवरी बॉय की दिल जीत लेने वाली स्माइल। जिसने सबको अपना दीवाना बना लिया है और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा होने लगी। इस स्माइल वाली फोटो पर काफी मीम भी बन रहे हैं।
35
इस पोस्ट को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और इसे कई बार रिट्वीट भी किया जा चूका है।
45
वीडियो में सोनू दानिश के कुछ सवालों के जवाब दे रहा है। जब दानिश सोनू से उसकी कमाई के बारे में पूछता है तो वह बताता है कि वह 12 घंटे काम करता है और इसके लिए उसे इंसेंटिव मिलाकर 350 रुपये मिलते हैं। उसके बाद खाने को लेकर पूछने पर सोनू कहता है कि, हां जो ऑर्डर कैंसिल होता है वो उसका हो जाता है। जब सोनू से पूछा जाता है की क्या कंपनी उसको पैसे टाइम पर देती है? तो सोनू जवाब देते हुए कहता है की कंपनी पैसा और खाना, दोनों टाइम से देती है।
55
यह पहली बार नहीं है जब जोमैटो का कोई पोस्ट इस तरह वायरल हुआ है इससे पहले एक बार जब एक जोमैटो यूजर ने एक अलग धर्म के डिलीवरी बॉय से ऑर्डर लेने से इनकार कर दिया था। जिसके जवाब में जोमैटो ने जवाब दिया था कि, "खाने का कोई धर्म नहीं होता है। यह खुद एक धर्म है।”