- Home
- Career
- Education
- कोई कुंवारी लड़की कौन सा काम नहीं कर सकती? IAS इंटरव्यू में ऐसे धांसू सवालों की उम्मीद नहीं करते कैंडिडेट्स
कोई कुंवारी लड़की कौन सा काम नहीं कर सकती? IAS इंटरव्यू में ऐसे धांसू सवालों की उम्मीद नहीं करते कैंडिडेट्स
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दिया जाए तो सबसे पहला सवाल दिमाग में यही उठेगा कि दूर तलक पटरी को छूकर किसी को करंट लग सकता है?
लेकिन ऐसा नहीं है करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैलेगा क्योंकि पटरियों जमीन से कनेक्ट होती हैं, Earthing system के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैल पाएगा। हालांकि जहां करंट छोड़ा गया है वहां मौजूद लोगों को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है।
जवाब: मांग में सिंदूर भरना।
जवाब: तीनों व्यक्ति एक एक केला खाएंगे क्योंकि एक टेबल और दो प्लेट में केले रखे हैं।
सवाल थोड़ा घुमावदार है लेकिन थोड़ा दिमाग लगाकर सवाल सुनेंगे तो समझ आएगा कि एक मेज पर दो प्लेट में केले रखे हैं। मतलब तीन लोगों के लिए तीन केले मौजूद हैं।
जवाब: Brother In low, ये पत्नी की बहन का पति या आपके साली का पति होता है जो साढ़ूभाई कहलाता है।
जवाब: मिर्च कैप्सिसिन नामक एक कंपाउंड मिर्च की बीच वाली परत पर पाई जाती है कैप्सिसिन जीभ और त्वचा की नसों पर असर करती है। इससे जलन और गर्मी का एहसास होता है।
ये आम जिंदगी से जुड़ा सवाल है खाने-पीने को लेकर, मिर्च तीखी क्यों लगती है लोग सोचते हैं मिर्च ही तीखी होती है जबकि ऐसा नहीं है। मिर्च में मौजूद कैप्सिसिन इंसान की त्वचा पर विपरीत असर डालता है इसलिए ये हमें तीखी लगती है या जलने जैसा महसूस करवाती है।
जवाब: जी नहीं, आर्मी नियम के अनुसार 6 उंगली वाले फौज में नहीं जा सकते, उन्हें सर्जिकल ओपरेशन से ये एक्स्ट्रा फिंगर हटानी पड़ेगी।
जवाब: यह सही में बहुत ही रोचक सवाल है। ज़िंदा इंसान पानी में तैरते रहने का प्रयास करता है और अगर ना तैर पाए तो डूबकर मर जाता है। कुछ देर के बाद डेड बॉडी बिना कोई प्रयास, तैर कर पानी की सतह के ऊपर आ जाती है। लोग सोचते हैं ऐसा क्यों होता है?
हम आपको बताते हैं कि इस पूरी घटना के साथ विज्ञान जुड़ा हुआ है। वो चीज जिसका गुरुत्वभार पानी के गुरुत्वभार से ज्यादा हो वो पानी में डूब जाती है।
इंसान का शरीर जब वो ज़िंदा होता है तब ज्यादा गुरुत्वभार वाला होता है और इसी लिए वो डूब जाता है। डूबने के बाद इंसान मर जाता है और उस के शरीर में पानी भर जाता है। शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र काम न करने से बैक्टेरिया बढ़ते है और इसके चलते शरीर में गैस बनती है। धीरे धीरे शरीर का विघटन होना शुरू हो जाता है और वो पानी की सतह पर तैरने लगता है।
जवाब: कंडक्टर।
दरअसल ये सवाल एक पहेली है जिसे दिमाग की कसरत करवाने पूछा जाता है। ऐसे पहेली वाले सवाल तर्कशक्ति और सोचने की क्षमता को परखने पूछे जाते हैं इसलिए आपको कॉमन सेंस लगाकार जवाब देने होते हैं।
जवाब: जिस तरह हम भगवान की पूजा करने के लिए हार माला चढ़ाते हैं, उसी तरह मृत व्यक्ति को सम्मान और प्रेम दर्शाने के लिए माला चढ़ाते हैं। ये उन्हें विरासत में मिले संपत्ति, शिक्षा और नाम के लिए सम्मान दिया जाता है।
जवाब: कैंडिडेट ने जवाब दिया किसी भी जीवित महिला को कहीं नहीं दफनाया जा सकता।
दरअसल ये एक ट्रिकी सवाल है जो दिमाग घुमा देने वाला है। कैंडिडेट ने समझा कि इसमें किसी भी मृत को दफनाने की बात नहीं कही जा रही है। लोग इस सवाल को सुन नियम कानून के बारे में सोचने लग जाते हैं। कॉमन सेंस चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा।