कोरोना वायरस के कारण इन राज्यों में कैंसिल हो चुके हैं 12वीं बोर्ड के एग्जाम
करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम रद्द होने के बाद कई राज्यों ने भी 12वीं कक्षा की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा ने भी बारहवीं क्लास की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने शुक्रवार को यह घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किया जाता है। बच्चों का जीवन परीक्षाओं से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। यहां करीब 3.50 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्टर करवाया था। आइए जानते हैं किन-किन राज्यों में कैंसिल हुए हैं बोर्ड एग्जाम।

मध्य प्रदेश में 12वीं के एग्जाम रद्द
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण मध्यप्रदेश सरकार ने भी 12वीं क्लास के एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं। सरकार ने प्रदेश में बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा पहले ही रद्द कर चुकी है। सीएम के सीएम ने कहा था स्टूडेंट्स का जीवन हमारे लिए अनमोल है। उनके करियर का ख्याल हम बाद में रख सकते हैं।
हरियाणा
सरकार ने मंगलवार को ही 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स को रद्द करने का ऐलान कर दिया था। केंद्र सरकार ने जैसे ही सीबीएसई और सीआईएससीई के 12वीं के एग्जाम रद्द करने फैसला किया, उसके कुछ ही देर बाद हरियाणा ने भी परीक्षाएं रद्द कर दीं।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरोना संक्रमण के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। सरकार ने गुरुवार को बोर्ड एग्जाम कैंसिल करने की घोषणा की थी।
गुजरात में परीक्षाएं रद्द
गुजरात सरकार ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बोर्ड (जीएसएचएसबी) की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है।
यूपी- उत्तराखंड ने भी रद्द कर दिया
उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश में भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi