- Home
- Career
- Education
- अधिकारी ने पूछा- 100 रुपये में आप 100 जानवर कैसे खरीदोगे? IAS इंटरव्यू के सवाल का कैंडिडेट ने दिया धांसू जवाब
अधिकारी ने पूछा- 100 रुपये में आप 100 जानवर कैसे खरीदोगे? IAS इंटरव्यू के सवाल का कैंडिडेट ने दिया धांसू जवाब
करियर डेस्क. IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम जनवरी में आयोजित होने हैं। इसके बाद कैंडिडेट्स सफल होकर इंटरव्यू में पहुंच जाएंगे। हालांकि UPSC इंटरव्यू को पार करना और भी बढ़ी बाधा है। यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidtates) के लिए यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट यानि (UPSC Personality Test) को पार करना किसी चक्रव्यूह को भेदने जैसा होता है। क्योंकि IAS इंटरव्यू में कैंडिडेट के दिमाग की क्षमता जांचने अधिकारी ट्रिकी सवाल पूछते हैं। इसलिए आज हम आपके सामने ऐसे ट्रिकी सवाल लाएं हैं जो आपको हैरान कर देंगे। ये सवाल इतने घुमावदार होते हैं कि जवाब देने में इंसान की हालत खराब हो जाती है-
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. आप सोच रहे होंगे इसका जवाब 6 होगा लेकिन नहीं ये कार के गियर से जुड़ा सवाल है। इसका जवाब होगा 1 3 5, 2 4 R, R मतलब रिवर्स
जवाब. चारों गोलियों को आधा आधा तोड़कर खा लेगा।
जवाब. रिजर्व बैंक की एक वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि, 200 रुपये का नोट छपने की कीमत 2.93 है, 500 का नोट छपने की कीमत 2.94 है और 2000 का नोट छपने की कीमत 3.54 है।
जवाब: फूफा
कैंडिडेट ने जवाब दिया :- जहां लॉ एंड आर्डर की समस्या है मैं वहां जाऊंगा रास्ते में घर में लगी आग के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस स्टेशन को सूचना दे दूंगा।
जवाब: बर्फ की सिल्ली पर चढ़कर जो बाद में पानी बनकर बह गया।
कैंडिडेट का जवाब. V 9 द। यानि कि विनोद ऐसा नाम है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिख सकते हैं।
जवाब: 10 मिनट ही लगेंगे!
जवाब. 1935 कमरे का एक नंबर है जिसमें महिला का जन्म और मृत्यु हुई।
जवाब. सौ रुपये में सौ जानवर खरीदने के लिए हम 9 रु. में 72 मुर्गी, 21 रु. में 21 बकरी और 70 रुपये में 7 भैंस खरीद सकते हैं।
जवाब: 17 से 30 हजार बार
जवाब: 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3+95= 100 में सौ पक्षी आ जाएंगे।
जवाब. वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।