- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने लड़के की 250 रु. की घड़ी देख पूछा ऐसा सवाल, खरा सा जवाब देकर वो बन गया अफसर
IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने लड़के की 250 रु. की घड़ी देख पूछा ऐसा सवाल, खरा सा जवाब देकर वो बन गया अफसर
- FB
- TW
- Linkdin
कैंडिडेट ने जवाब दिया :- जहां लॉ एंड आर्डर की समस्या है मैं वहां जाऊंगा रास्ते में घर में लगी आग के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस स्टेशन को सूचना दे दूंगा।
जवाब: भालू
जवाब: कैंडिडेट ने कहा, सबसे पहले मैं पता करूंगा कि उसने ऐसा क्यों किया क्या उसकी कोई रंजिश थी मुझसे या वो कोई अपराधी है जो हमला करने आया था या फरियादी जिसको मदद की जरूरत है सिस्टम का गुस्सा मुझपर निकाल रहा है। इसके बाद ही एक्शन लूंगा।
यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं कैंडिडेट्स ने बड़ी चतुराई से इन पहेली जैसे सवालों को हल किया और नौकरी पाई।
सही जवाब: प्यास।
जवाब: सबसे पहले वहां जाकर जानने की कोशिश करूंगा वो महिला उसकी पत्नी भी है या नहीं? फिर झगड़ा बंद करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जवाब: बर्फ की सिल्ली पर चढ़कर जो बाद में पानी बनकर बह गया।
जवाब: नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पैर पहले रखा था उस समय उनका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क रहा था।
जवाब: सर ये अंतर स्टेटस दर्शाता है आपका स्टेट्स ऊंचा है और मेरा बहुत कम। आप नौकरी पेशा हैं इसलिए आप स्टाइल और शौक पूरा करने 2 लाख की घड़ी पहन सकते हैं। मैं अभी छात्र हूं इसलिए मैंने जरूरत के हिसाब से ढाई सौ की घड़ी पहन रखी है।
जवाब- माइकल।
जवाब: अटल बिहारी वाजपेयी।
जवाब: तीनों व्यक्ति एक एक केला खाएंगे क्योंकि एक टेबल और दो प्लेट में केले रखे हैं।
सवाल थोड़ा घुमावदार है लेकिन थोड़ा दिमाग लगाकर सवाल सुनेंगे तो समझ आएगा कि एक मेज पर दो प्लेट में केले रखे हैं। मतलब तीन लोगों के लिए तीन केले मौजूद हैं।
जवाब: अपराधी को फांसी पर लटकने के बाद अपराधी को कम से कम एक और अधिकतम दो घंटे तक लटका कर रखा जाता है। 2 घंटे के बाद डॉक्टर वहां आते हैं और शव चेक करते हैं। मेडिकल टीम उन्हें मृत घोषित करते हैं। इसके बाद उनका पोस्टमॉर्टम किया जाता है।
जवाब: व्हाट्सएप चैट में hmm शब्द आम बोली में बोले जाने वाले हम्म यानी हां से हैं। इसका मतलब सामने वाला आपकी बात से सहमत है। हम्म का मतलब अच्छा, ठीक है भी होता है वहीं लोग बात को खत्म करने के लिए भी हम्म लिखकर भेज देते हैं।
जवाब. सूर्य
जवाब. नेपाल जाने के लिए किसी भारतीय को वीजा बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये पड़ोसी देश है यहां जाने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र वोटकर आई डी, आधार कार्ड या लाइसेंस मान्य है।