- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू में पूछा- दहेज में ससुर बंगला देंगे तो क्या करोगे? कैंडिडेट ने तपाक से दिया ऐसा जवाब
IAS इंटरव्यू में पूछा- दहेज में ससुर बंगला देंगे तो क्या करोगे? कैंडिडेट ने तपाक से दिया ऐसा जवाब
करियर डेस्क. IAS interview questions: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम की तैयारी के साथ-साथ इंटरव्यू के लिए अपने दिमाग को भी दुरुस्त करना होता है। यूपीएससी इंटरव्यू के लिए रीजनिंग जनरल नॉलेज और अपने चुने गए विषय की पूरी लगन और ईमानदारी से तैयारी की जाए तो सफल जरूर होते हैं। यूपीएससी एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test इंटरव्यू काफी कठिन होता है। इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा दें या सोचने को मजबूर कर दें। व्यक्ति की सोच और नजरिया परखने के लिए उनकी हॉबी और पसंद-नापसंद के अलावा समाज में मौसजूद समस्याओं के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ जनरल नॉलेज के और ट्रिकी सवालों के बारे में बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: गुलाब जामुन
जवाब. ताला
जवाब: आम बोलचाल में हम रोजाना इश शब्द का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत कम लोग इसका फुल फॉर्म जानते होंगे। दरअसल, OK का एक फुल फॉर्म Objection Killed है वहीं OK को Olla Kalla or Oll Korrect के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ये अमेरिकन इंग्लिश में इस्तेमाल होने वाला शब्द है जिसका मतलब 'सब ठीक' होता है। अमेरिकन इंग्लिश शब्द Olla Kalla अधिकतर किसी बात के अप्रूवल, एग्रीमेंट और करेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं कैंडिडेट्स ने बड़ी चतुराई से इन पहेली जैसे सवालों को हल किया और नौकरी पाई।
सही जवाब: प्यास।
जवाब: पांच क्योंकि दो ने सिर्फ उड़ने का फैसला किया लेकिन उड़े नहीं।
जवाब: यूपीएससी वाले कैंडिडेट को हर विषय की जानकारी होनी चाहिए इसलिए आम जिंदगी वाले सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनका सीधा मतलब विज्ञान से होता है।
इस सवाल का जवाब कैंडिडेट ने ऐसे दिया- आमतौर पर एंड्रोजन हार्मोन द्वारा पिंपल को ट्रिगर किया जाता है, इसके अलावा स्किन ओयली होने की वजह भी पिंपल होते हैं दूसरा ये समस्या जेनेटिक भी हो सकती है।
जवाब: समुद्री केकड़ा।
जवाब. बिहार के IRAS अधिकारी आदित्य झा से इंटरव्यू में ये सवाल एक मॉक इंटरव्यू में पूछा गया था। आदित्य ने सवाल सुनकर पहले कहा, अगर ये बड़ा सा बंगला है और वो अपनी खुशी से अपनी बेटी को देना चाहते हैं तो मैं इस बारे में अपनी धर्मपत्नी से बात करके फैसला लूंगा कि ये लिया जाए या नहीं। हालांकि दहेज लेना या देना हमारे समाज में अपराध है और गलत भी है।
इंटरव्यू बोर्ड आदित्य के इस जवाब से खुश नहीं हुआ था।
जवाब: Age यानि उम्र
जवाब: कंगारू और चूहा, चूहा तो पानी पिए बगैर ऊंच से भी ज्यादा समय तक जीवित रह सकता है।
जवाब. दोस्तों इस सवाल का सही जवाब है सिक्का यानि Coin
जवाब. पसीना
जवाब: शहद
जवाब: पर्स
जवाब: मिर्च कैप्सिसिन नामक एक कंपाउंड मिर्च की बीच वाली परत पर पाई जाती है कैप्सिसिन जीभ और त्वचा की नसों पर असर करती है। इससे जलन और गर्मी का एहसास होता है।
ये आम जिंदगी से जुड़ा सवाल है खाने-पीने को लेकर, मिर्च तीखी क्यों लगती है लोग सोचते हैं मिर्च ही तीखी होती है जबकि ऐसा नहीं है। मिर्च में मौजूद कैप्सिसिन इंसान की त्वचा पर विपरीत असर डालता है इसलिए ये हमें तीखी लगती है या जलने जैसा महसूस करवाती है।